कूचबिहार : सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय गोपालपुर के खुफिया विभाग ने विशेष अभियान चलाकर अवैध अफीम के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम सीमा चौकी चेनाकाटा (140 वीं वाहिनी) के समीप राज्य राजमार्ग 12 A पर नायारहाट से ईच्छागंज जा रही एक महिन्द्रा मैक्स कैब में तलाशी की गयी.
140 वीं बटालियन के जवानो तथा गोपालपुर के खुफिया विभाग ने तलाशी के दौरान गाड़ी से एक संदिग्ध यात्री अबु बकर सिधी (42) तथा गाड़ी चालक मोना बर्मन (25)को गिरफ्तार किया. उनके पास से 790 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया.
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को तथा गाड़ी को माथाभंगा थाना को एफआईआर के साथ सुपुर्द कर दिया गया. बीएसएफ के जवानों ने बताया कि पिछले वर्ष भी पांच ऐसी घटना हुई जिसमें बीएसएफ के जवानों ने अफीम को जब्त किया और तस्करों को गिरफ्तार किया. देखा गया है कि सभी घटनाओं में तस्कर अफीम की तस्करी के लिए राज मार्ग का ही इस्तेमाल करते हैं. कूचबिहार के दूर दराज के इलाकों मे अवैध अफीम की खेती कर विभिन्न राज्यों में इसकी तस्करी बढ़ने लगी है.
इसे रोकथाम के लिए बीएसएफ ने सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है. दूसरी ओर 13 जुलाई सुबह 5.30 बजे एक भारतीय गाय तस्कर अब्दुल कासिम (22) निवासी ग्राम निमतोरय, थाना सिताई, जिला कूचबिहार को गिरफ्तार किया गया. 100वीं बाहिनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंगीमाड़ी नाला से एक बछड़ा के साथ उसे पकड़ा. उसे पूछताछ के बाद सिताई थाना के हवाले कर दिया गया.