मोथाबाड़ी ग्राम पंचायत की प्रधान के खिलाफ शिकायत की ब्लॉक प्रशासन कर रहा जांच
Advertisement
तृणमूल के अंचल प्रधान पर कट मनी लेने का आरोप
मोथाबाड़ी ग्राम पंचायत की प्रधान के खिलाफ शिकायत की ब्लॉक प्रशासन कर रहा जांच मालदा : कटमनी को लेकर चल रहे राजनैतिक अभियान के बीच एक तृणमूल संचालित ग्राम पंचायत के प्रधान पर बिना काम कराये ही रुपये में घपला करने का आरोप लगा है. इस संबंध में ब्लॉक प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत […]
मालदा : कटमनी को लेकर चल रहे राजनैतिक अभियान के बीच एक तृणमूल संचालित ग्राम पंचायत के प्रधान पर बिना काम कराये ही रुपये में घपला करने का आरोप लगा है. इस संबंध में ब्लॉक प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की गयी है. शुक्रवार को यह घटना कालियाचक दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत तृणमूल नीत मोथाबाड़ी ग्राम पंचायत के आमलीतला इलाके में हुई है.
ज्वाइंट बीडीओ ने कहा है कि शिकायत दर्ज की गयी है. उसके आधार पर ही मामले की जांच चल रही है. पंचायत एवं ब्लॉक प्रशासनिक सूत्र के अनुसार वर्ष 2018 में एक सौ दिनी योजना के तहत काम कराने का दावा किया गया. लेकिन जमीनी तौर पर देखा जा रहा है कि जहां काम दिखाया गया है वहां काम हुआ ही नहीं है. वहीं, बहुत सी जगह काम कराये बिना ही कुछ लोगों को रुपये का भुगतान किया गया है.
स्थानीय निवासी बाबलु शेख ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान निलुफा यासमीन और उनके पति बाबर अली ने विभिन्नय योजनाओं के मद में करोड़ों रुपये का घपला किया है. इस भ्रष्टाचार में ग्राम पंचायत के निर्माण सहायक और कई सरकारी कर्मचारियों ने मदद की है. इसलिये बाध्य होकर उन्होंने बीडीओ और मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की है. हालांकि अंचल प्रधान की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है लेकिन ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य हेफजुल इस्लाम ने रुपये में हेराफेरी की बात स्वीकारी है.
स्थानीय भाजपा के नेता सुदीप्त चटर्जी ने कहा कि तृणमूल की पंचायतों में कटमनी की लूट मची हुई है. हम लोग इसके खिलाफ आंदोलन खड़ा कर रहे हैं. वहीं, कालियाचक दो नंबर ब्लॉक के मोथाबाड़ी के तृणमूल पर्यवेक्षक कल्याण मौलिक ने कहा कि प्रशासन जांच कर रहा है. हालांकि सभी शिकायतें सच हों यह जरूरी नहीं है. दोष साबित होने पर प्रशासन कार्रवाई करेगा. वहीं, ज्वाइंट बीडीओ सुव्रत मल्लिक ने कहा कि मामले की जांच शुरु हो गयी है. अनियमितता साबित होती है तो कानूनी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement