17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुलेगा बंद चुआपाड़ा चाय बागान, श्रमिकों में खुशी

ज्वाइंट लेबर कमिश्नर कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया फैसला कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड अंतर्गत चुआपाड़ा चाय बागान आज बुधवार को खुल जायेगा. इसका निर्णय मंगलवार को सिलीगुड़ी ज्वाइंट लेबर कमिश्नर कार्यालय में एक बैठक के माध्यम से लिया गया. इसकी जानकारी बैठक में उपस्थित सीटू के अलीपुरद्वार जिला नेता विकास […]

ज्वाइंट लेबर कमिश्नर कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया फैसला

कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड अंतर्गत चुआपाड़ा चाय बागान आज बुधवार को खुल जायेगा. इसका निर्णय मंगलवार को सिलीगुड़ी ज्वाइंट लेबर कमिश्नर कार्यालय में एक बैठक के माध्यम से लिया गया. इसकी जानकारी बैठक में उपस्थित सीटू के अलीपुरद्वार जिला नेता विकास महली ने दी.
मिली जानकारी के अनुसार चुआपाड़ा चाय बागान में विगत दो जुलाई को बागान के विद्यार्थियों द्वारा बस परिसेवा के फेरे को बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया था. इसके बाद बागान प्रबंधन विगत तीन जुलाई को लॉक आउट का नोटिस लगाकर चलता बना. हालांकि घटना के एक दिन बाद गुरुवार को बीरपाड़ा एएलसी कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक बुलाई गयी थी. लेकिन बैठक में मालिक पक्ष के अनुपस्थिति रहने के कारण बैठक असफल रहा.
वहीं मंगलवार को फिर से सिलीगुड़ी ज्वाइंट लेबर कमिश्नर कार्यालय में एक बैठक बुलायी गयी. बैठक में बागान प्रबंधक के प्रतिनिधि एवं कालचीनी प्रखंड के श्रमिक नेतागण उपस्थित रहे. बैठक के माध्यम से यह निर्णय लिया गया कि चुआपाड़ा चाय बागान बुधवार को आज खुल जायेगा. जिससे चुआपाड़ा चाय बागान के लगभग 2000 श्रमिक परिवारों में खुशियां लौट गयी.
इस विषय पर सीटू के अलीपुरद्वार जिला नेता विकास महली ने बताया कि सिलीगुड़ी में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को बागान खुल जायेगा. चुआपाड़ा चाय बागान में इस तरह की घटना दुबारा ना हो, इसीलिए बागान में प्रत्येक माह एक बार स्थानीय श्रमिक संगठन को लेकर बागान समस्या के विषय पर बैठक की जाएगी. इसके साथ-साथ यह भी निर्णय लिया गया कि चुआपाड़ा चाय बागान में जितने भी श्रमिक परिवार की छात्र-छात्राएं हैं, उन्हें बागान प्रबंधक की ओर से एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा और उनके लिए बस परिसेवा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह स्थानीय श्रमिक संगठनों को लेकर गेट मीटिंग किया जाएगा.
उसके पश्चात श्रमिक अपने-अपने काम पर जाएंगे और अगले महीने एक और त्रिपक्षीय बैठक बुलाई जाएगी. जिसमें मालिक पक्ष और श्रमिक पक्ष दोनों की समस्याओं के विषय में बातचीत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें