मालबाजार : सरकारी परियोजना के काम कराये बिना ही ठेकेदार को राशि का भुगतान किये जाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने उदलाबाड़ी-लाटागुड़ी राज्य सड़क अवरोध कर दिया. यह आरोप माल महकमा अंतर्गत तृणमूल संचालित राजाडांगा ग्राम पंचायत के 20/192 और 20/193 नंबर बूथ के निवासियों ने लगाते हुए प्रतिवाद किया. हालांकि बाद में क्रांति पुलिस फाड़ी ने मौके पर पहुंचकर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर दो घंटे के बाद अवरोध हटा लिया गया.
इन लोगों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के पक्ष से सीसी रोड औ शौचालय निर्माण की बात थी. लेकिन निर्माण किये बिना ही रकम का भुगतान कर दिया गया है. स्थानीय आमजादल इस्लाम और राहुल होसेन ने बताया कि मोटी रकम के एवज में काम कराये बिना ही राशि का भुगतान किया गया है. यह जानकारी आरटीआई के 12 जून 2018 के आवेदन के बाद एसडीओ कार्यालय से मिली है.
हालांकि आज तक प्रशासन के पक्ष से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद ही सड़क अवरोध किया गया.इस बारे में पंचायत प्रधान अब्दुल मोतालेब ने बताया कि आरोप पूरी तरह सच नहीं है. कहीं गलतफहमी हुई है. बुधवार को शिकायतकर्ताओं को ग्राम पंचायत कार्यालय में बुलाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर काम हुआ है तो दोबारा काम की शुरुआत क्यों की गयी. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिये वरना वृहद आंदोलन किया जायेगा.