पुरुलिया और दुर्गापुर में बढ़ती चोरी से नागरिकों में आक्रोश
आद्रा : रेल शहर आद्रा में एक दुकान के छत तोड़कर लाखों रुपये के कैमरा और लैपटॉप चोरी होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. दुकान मालिक राजू बतरा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह भी जब उन्होंने दुकान खोली तो देखा कि उनकी दुकान के सामने शोकेस में रखे कीमती कैमरा एवं पास की दुकान से लैपटॉप एवं म्यूजिक सिस्टम गायब है. उन्होंने बताया कि दुकान में दो सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, लेकिन चोरों ने उस पर कपड़ा डाल दिया था.
दुकान की छत तोड़ कर चोर दुकान में प्रवेश किया था. सीसी टीवी फुटेज के अनुसार रात के करीब 2:30 बजे चोर ने घटना को अंजाम दिया. राजू बतरा ने बताया कि करीब 20 कीमती कैमरा एवं पांच लेपटोप व कीमती म्यूजिक सिस्टम चोरों ने ले भागा है. घटना की जानकारी आद्रा थाना में दी गयी है. तीन दिन पहले आद्रा थाना प्रभारी का पद संभालने वाले पंकज सिंह मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. मालूम हो कि इससे पहले भी आद्रा रेल बाजार के कई दुकानों में छत तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर चुके हैं. अब तक एक भी मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. घटना से आद्रा के व्यापारियों में दहशत का माहौल है.