21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के 46 टॉपरों का सम्मान

राज्य महिला फुटबॉल टीम में शामिल स्थानीय छह खिलाड़ी सम्मानित 22 जरूरतमंद छात्रों में पठन पाठन सामग्री व पौधे वितरण रूपनारायणपुर : पुलिस उपायुक्त (स्पेशल ब्रांच व मुख्यालय) कुमार गौतम ने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं. कड़ी मेहनत और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें. शिक्षा ही जीवन में सफलता की सीढ़ी […]

राज्य महिला फुटबॉल टीम में शामिल स्थानीय छह खिलाड़ी सम्मानित

22 जरूरतमंद छात्रों में पठन पाठन सामग्री व पौधे वितरण
रूपनारायणपुर : पुलिस उपायुक्त (स्पेशल ब्रांच व मुख्यालय) कुमार गौतम ने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं. कड़ी मेहनत और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें. शिक्षा ही जीवन में सफलता की सीढ़ी है. स्थानीय समाजसेवी संगठन जागरण फाउंडेशन ने शुक्रवार शाम को यूथ क्लब मैदान में आयोजित छात्रों के सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गौतम ने यह बातें कही.
कार्यक्रम में सालानपुर प्रखण्ड अंतर्गत सभी स्कूलों से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में टॉपर रहे 46 छात्रों के साथ राज्य महिला फुटबॉल टीम में शामिल स्थानीय छह खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. 22 जरूरतमंद छात्रों के बीच पठन पाठन की सामग्री तथा उपहार स्वरूप पौधा प्रदान किया गया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अनामित्र दास, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर प्रखण्ड के बीडीओ तपन सरकार, अधिवक्ता सत्यजीत अधिकारी, रूपनारायणपुर फांडी प्रभारी सिकंदर आलम, संगठन के अध्यक्ष गुलजार खान, उपाध्यक्ष उत्पल पातर, सचिव काजल मित्रा, सहायक सचिव कौशिक मुखर्जी, मनोजित बनर्जी, राजकिरण राय, अरूप देवघरिया, अजय बाऊरी, सोहेल खान, इरफान खान, बापी बाऊरी, छोटन बाऊरी, विद्युत माजी, सुमन शांतिकारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अतुनु महता ने किया. तीसरे वर्ष इस सम्मान समारोह का शुभारंभ पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें