24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल विकास विभाग की वाइस चेयरमैन बनीं अर्पिता

विप्लव मित्र के भाजपा में योगदान के बाद खाली पड़ा था पद पार्टी और प्रशासन की मिली दोहरी जिम्मेदारी बढ़ा कद बालुरघाट : तृणमूल की पूर्व लोकसभा सदस्य अर्पिता घोष को तृणमूल की जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद एक और महत्वपूर्ण पद मिला है. उन्हें उत्तर बंगाल विकास विभाग का वाइस चेयरपरसन मनोनीत किया गया […]

विप्लव मित्र के भाजपा में योगदान के बाद खाली पड़ा था पद

पार्टी और प्रशासन की मिली दोहरी जिम्मेदारी बढ़ा कद
बालुरघाट : तृणमूल की पूर्व लोकसभा सदस्य अर्पिता घोष को तृणमूल की जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद एक और महत्वपूर्ण पद मिला है. उन्हें उत्तर बंगाल विकास विभाग का वाइस चेयरपरसन मनोनीत किया गया है. शुक्रवार की शाम को चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष ने दूरभाष पर अर्पिता घोष को यह खुशखबरी सुनायी और उन्हें बधाई भी दी.
इस खबर से पूर्व सांसद खुशी दिखीं. उन्होंने कहा है कि उनकी जिम्मेदारी पहले से भी बढ़ गयी है. वह अपना कर्तव्यपालन निष्ठापूर्वक करने का प्रयास करेंगी. गौरतलब है कि तृणमूल के जिलाध्यक्ष पद से हटाकर उनकी जगह अर्पिता घोष को अध्यक्ष बनाये जाने से नाराज विप्ल्व मित्र भाजपा में शामिल हो गये हैं. उसके बाद ही तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने यह निर्णय लिया. अर्पिता घोष ने बताया है कि जल्द जिलाधिकारी के पास इस संबंध में पत्र आ जायेगा.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में सबसे पहले उत्तरबंगाल विकास परिषद के सदस्य बनाये गये थे विप्लव मित्र और विप्लव खां. लेकिन बाद में आपसी गुटबाजी के चलते विप्लव मित्र को उनके पद से हटा दिया गया. 2016 में दूसरी बार तृणमूल सरकार के गठन के बाद बाच्चू हांसदा को उत्तरबंगाल विकास विभाग के राज्य मंत्री बनाया गया. इस नाते वे सदस्य भी बने. इसके बाद 2018 में विप्लव मित्र को एक बार फिर विकास परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया. उसके बाद ही उन्हें परिषद का वाइस चेयरमैन भी मनोनीत किया गया.
गौर करने वाली बात है कि जिलाध्यक्ष के पद से हटाये जाने के बाद ही पहले से विक्षुब्ध विप्लव मित्र भाजपा में शामिल हो गये. उसके बाद ही वाइस चेयरपरसन का पद खाली था. तृणमूल जिलाध्यक्ष के साथ उत्तरबंगाल विकास परिषद की वाइस चेयरपरसन का दायित्व सौंपे जाने के बाद अर्पिता घोष का कद बहुत ज्यादा बढ़ गया है. अब एक तरह से वे राज्य सरकार की प्रतिनिधि के तौर पर काम करेंगी. उम्मीद की जा रही है कि जिले के विकास में इनकी अब अहम भूमिका होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें