24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के शुरू किये गये रास्ते को वन विभाग ने किया बंद

सुरक्षा कारणों से वन विभाग ने गजलडोबा भोरेर आलो के नये रास्ते के बीच में खुदवाया ड्रेन रास्ता बंद होने से पर्यटकों में निराशा, जतायी नाराजगी 16 जून को पर्यटन मंत्री ने बंगाल सफारी से सरस्वतीपुर होते हुए गाजलडोबा तक विशेष रास्ते का किया था उद्घाटन सिलीगुड़ी : बैकुंठपुर जंगल होते हुए गाजलडोबा के भोरेर […]

सुरक्षा कारणों से वन विभाग ने गजलडोबा भोरेर आलो के नये रास्ते के बीच में खुदवाया ड्रेन

रास्ता बंद होने से पर्यटकों में निराशा, जतायी नाराजगी
16 जून को पर्यटन मंत्री ने बंगाल सफारी से सरस्वतीपुर होते हुए गाजलडोबा तक विशेष रास्ते का किया था उद्घाटन
सिलीगुड़ी : बैकुंठपुर जंगल होते हुए गाजलडोबा के भोरेर आलो तक जाने वाले विशेष रास्ते को बंद कर दिया गया है. बीएसएफ कैंप संलग्न इलाके में रास्ते के बीचोंबीच एक नाला बनाया गया है. जिसके कारण वहां घूमने जाने वाले पर्यटक निराश होकर लौट रहे हैं. सुरक्षा का हवाला देते हुए वन विभाग ने ये कदम उठाया है.
गौरतलब है कि सिलीगुड़ी से गाजलडोबा की दूरी को कम करने के लिए गत 16 जून को पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पूरे तामझाम के साथ बंगाल सफारी से सरस्वतीपुर होते हुए गाजलडोबा तक एक विशेष रास्ते का उद्घाटन किया था. इस रास्ते के इस्तेमाल से सिलीगुड़ी से गाजलडोबा की दूरी 9 किलोमीटर तक कम होने का दावा किया गया था.
फिलहाल सालुगाढ़ा बीएसएफ कैंप संलग्न इलाके में वन विभाग ने रास्ते के बीच में एक बड़ा ड्रेन खुदवा दिया है. जिस वजह से वहां जाने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है. इस विषय पर कोलकाता से आये पर्यटक देवनाथ साहा, मानिक साहा, मालती साहा ने बताया कि जल्दी पहुंचने के लिए ही उन लोगों ने इस रास्ते का चुनाव किया था. लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो रास्ते के बीचोंबीच एक बड़ा नाला देखा.
उन लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन तथा सरकार ने इस योजना पर फिजूल में पैसा बर्बाद किया है. पर्यटकों के लिए इसे चालू नहीं करना था तो क्यों इसका उद्घाटन किया गया?
दूसरी ओर बैकुंठपुर रेंज के वन विभाग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह रास्ता अभी भी पूर्ण रूप से चालू नहीं हुआ है. इसके अलावे दो महीने तक जंगलों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी है. इसके अलावे वहां सुरक्षा का भी अभाव है. इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए ही वन विभाग की ओर से रास्ते में नाला बनाया गया है. जिससे लोग जंगलों में प्रवेश न कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें