सिलीगुड़ी : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘बलिदान दिवस’ के उपलक्ष्य में रविवार को सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे. साथ ही स्वतंत्र भारत की पहली सरकार में मंत्री भी रहे थे. वर्ष 1953 में 23 जून को उनका निधन हुआ था. सरकार की ओर से मौत का कारण हृदयाघात बताया गया था, जबकि उनके अनुयायी इसे सरकार प्रायोजित हत्या बताते हैं.
Advertisement
भाजपा ने किया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन
सिलीगुड़ी : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘बलिदान दिवस’ के उपलक्ष्य में रविवार को सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे. साथ ही स्वतंत्र भारत की पहली सरकार में मंत्री भी रहे थे. वर्ष 1953 में 23 जून को उनका निधन हुआ […]
रविवार को भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से इस उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी कार्यालय जयमुनी भवन के सामने डॉ मुखर्जी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान उनकी जीवनी पर वक्तव्य रखा गया. दूसरी ओर, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेवा समिति उत्तर बंगाल की ओर से 34 नंबर वार्ड की सूर्यसेन कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित हुआ.
यहां संगठन के अध्यक्ष बिमल कृष्ण बनिक ने डॉ श्यामा प्रसाद की मूर्ति पर श्रद्धांजलि दिया. इस उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया. शिविर में संग्रह 38 यूनिट रक्त उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक में भेज दिया गया. कार्यक्रम में संस्था की सचिव चैताली बनर्जी, पिनाकी सेन, सुखेंदु विकास चाकी, विभास साहा व अन्य शामिल हुए.
डीडी ने जब्त किया 514 किलो नकली घी
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) के अधिकारियों ने हाथीडांगा इलाके में घी के एक गोदाम पर छापेमारी करके 514 किलो नकली घी जब्त किया है. इस घटना में बासुदेव घोष नामक एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. रविवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. इस घटना में कितने लोग जुड़े है इसका पता लगाने के लिए डिडि की टीम मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement