13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियन हाइवे-2 के उद्घाटन में आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

बागडोगरा : एशियन हाइवे-2 का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. एक सप्ताह के अंदर इसे निर्माणकारी संस्था हस्तांतरित कर देगी. सूत्रों के मुताबिक, जुलाई के पहले सप्ताह में इस महासड़क का समारोहपूर्वक उद्घाटन होगा. बताया जा रहा है कि उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. राज्य के पीडब्यूडी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीतेंद्र पटेल ने […]

बागडोगरा : एशियन हाइवे-2 का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. एक सप्ताह के अंदर इसे निर्माणकारी संस्था हस्तांतरित कर देगी. सूत्रों के मुताबिक, जुलाई के पहले सप्ताह में इस महासड़क का समारोहपूर्वक उद्घाटन होगा. बताया जा रहा है कि उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

राज्य के पीडब्यूडी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीतेंद्र पटेल ने बताया कि बचाखुचा काम एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. वहीं एशियन हाइवे-2 के प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि अभी तक उनके पास यही खबर है कि आगामी जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री के हाथों इस सड़क का उद्घाटन होगा.
हालांकि प्रशासन के पास कोई औपचारिक सूचना नहीं पहुंची है. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी से लेकर भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित फूलबाड़ी तक इस महासड़क की लंबाई 37.2 किलोमीटर है. मई 2015 से इसका निमा्रण कार्य शुरू हुआ था. इस तरह इस सड़क को बनते चार साल हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें