घायल महिला चाय श्रमिक अस्पताल में भर्ती
नागराकाटा : चाय बागान में काम करने के लिए जाने के दौरान तेंदए के हमले से महिला चाय श्रमिक गम्भीर रुप से जख्मी हो गयीं. घटना मेटली ब्लॉक स्थित जुरंती चाय बागान इलाके का है. शुक्रवार की दोपहर जुरंती चाय बागान के 15 नंबर सेक्शन में काम करते समय अचानक तेंदुए ने महिला श्रमिक के ऊपर हमला कर जख्मी कर दिया. घायल महिला चाय श्रमिक का नाम आशा मुंडा है, जो बागान की 22 लाइन की निवासी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाय बागान में महिलाएं काम कर रही थीं. अचानक चाय बागान की झाड़ियों में छिपा एक तेंदुआ ने महिला के उपर हमला कर दिया. साथ में काम कर रही महिलाओं ने देखकर जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां से तेंदुआ भाग गया.
तेंदुए ने महिला के पीठ, गला, गर्दन एवं अन्य हिस्सों को जख्मी कर दिया. घटना की खबर प्राप्त कर पास स्थित प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विमलेंदु सिंह सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घायल महिला को शिक्षक ने चाय बागान के एम्बुलेस से चालसा मंगलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां से महिला को माल बाजार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना से इलाके में फिर से आतंक का माहौल छा गया है.
शिक्षक विमलेंदु सिंह ने कहा कि फरवरी माह में विद्यालय के निकट एक तेंदुए ने चाय श्रमिक को हमला कर घायल कर दिया था. बच्चों को विद्यालय लेकर आने में काफी चिंता रहती है. वन विभाग की ओर से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है.