10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर पर बैंडेज व मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया इलाज

चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में प्रतिकात्मक प्रतिवाद मालदा : सिर में दवा-बैंडेज व मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रतिकात्मक विरोध जताते हुए सरकारी अस्पताल में मरीजों को परिसेवा मुहैया करायी जा रही है. चांचल अस्पताल में चिकित्सकों ने एनआरएस मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक पर जानलेवा हमले का विरोध जताते हुए इस तरह से परिसेवा प्रदान […]

चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में प्रतिकात्मक प्रतिवाद

मालदा : सिर में दवा-बैंडेज व मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रतिकात्मक विरोध जताते हुए सरकारी अस्पताल में मरीजों को परिसेवा मुहैया करायी जा रही है. चांचल अस्पताल में चिकित्सकों ने एनआरएस मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक पर जानलेवा हमले का विरोध जताते हुए इस तरह से परिसेवा प्रदान कर रहे हैं. हर एक चिकित्सक के सिर पर बैंडेज व मुंह में काली पट्टी देखकर कई मरीज भी चौंक गये.
कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की पिटाई के खिलाफ शुक्रवार सुबह से ही चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विरोध जताया गया. वहां लगभग दस चिकित्सक माथे पर बैंडेज बांधे नजर आये. शुक्रवार को वहां चिकित्सकों ने लगभग 200 से भी ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया. चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संदीप गुहा, डॉ. बीरेन कुमार बेरा ने बताया के राज्य के चिकित्सक असुरक्षित हैं.
अपनी जान हथेली पर लेकर लोगों की जिंदगी बचाने के काम कर रहे है. एनआरएस की घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है. यह घटना काफी निंदनीय है. शुक्रवार सुबह से मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आउटडोर में चिकित्सा परिसेवा बंद रही. इससे असंख्य मरीज परेशानी में फंस गये. अनेक मरीज आउटडोर के सामने घंटो तक बैठे रहे. तेज गर्मी में बीमार बच्चों व उनकी मां बिलखती रहीं.
मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसपल डॉ. अमित दा ने बताया कि इमरजेंसी विभाग सहित विभिन्न वार्डों में चिकित्सा व्यवस्था जारी है. मरीजों की भर्ती लिया जा रहा है. हर प्रकार से परिसेवा देने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें