कूचबिहार : देश के 700 जिले व 5000 कस्बों की यात्रा पर निकला अखंड भारत परशुराम यात्रा रथ कूचबिहार पहुंचा. यह रथ पूरे भारत में एक लाख 11 हजार किलोमीटर की लंबी यात्रा पूरा करते हुए देश के 700 जिला व 5000 क़स्बों तक पहुंचा है. जो बहुत ही सराहनीय है. सिलीगुड़ी से अलीपुरद्वार होते हुए कूचबिहार यह रथ गुरुवार की शाम को खगड़ाबाड़ी होते हुये श्रीबालाजी गुरुजी दरबार पहुंचा.
विप्र समाज के गणमान्य लोगों व माताओं की उपस्थिति के बीच रथ का स्वागत किया गया. रथ के साथ आचार्य राजेश्वर जी महाराज व उनकी टीम भी कूचबिहार पहुंची है.इस दौरान आचार्य श्री महाराज ने अपनी वाणी से परशुराम के जीवन की रहस्यमयी कथा कही.