वीरपाड़ा : लंबे समय के बाद सुक्टी खोला पर लालपुल के पुनर्निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पुल के जर्जर होने के चलते इस पर प्रभात खबर में खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने हरकत में आते हुए इस परियोजना को शुरू करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है. इस खबर से वाहन चालकों के अलावा आम लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
Advertisement
जल्द शुरू होगा लालपुल का पुनर्निर्माण
वीरपाड़ा : लंबे समय के बाद सुक्टी खोला पर लालपुल के पुनर्निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पुल के जर्जर होने के चलते इस पर प्रभात खबर में खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने हरकत में आते हुए इस परियोजना को शुरू करने की प्रक्रिया को […]
लोक निर्माण विभाग के अलीपुरद्वार डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार लालपुल को तोड़ने के पूर्व विकल्प सड़क के लिए डायवर्जन का काम शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि लंबे समय से लालपुल जर्जर अवस्था में होने के चलते वाहन चालक जोखिम के साथ लालपुल से होकर यात्रा कर रहे थे. यहां तक कि अब भी लोक निर्माण विभाग के भारी वाहनों पर निषेधाज्ञा वाले साइनबोर्ड रहने के बावजूद भारी वाहनों का लालपुल से गुजरना आम बात है.
उल्लेखनीय है कि इसी लालपुल से होकर दलमोर और लंकापाड़ा होते हुए पगली भूटान-दलमोर, माकरापाड़ा होते हुए गोमटू भूटान से सीमेंट के लिए डोलोमाइट पत्थर लाद कर भारी मालवाही गाड़ियों की आवाजाही से लालपुल और सड़क की हालत पतली हो गयी है. इसी सेतु से होकर सिंघानिया, दलमोर, माकरापाड़ा, गोमटू भूटान, रामझोड़ा, तुलसीपाड़ा, लंकापाड़ा और पगली भूटान समेत सात चाय बागान जाया जाता है.
लोक निर्माण विभाग के सूत्र ने बताया कि सड़क और सेतु के निर्माण के लिये राज्य सरकार ने 136 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. पुराने कलवर्ट और सेतु तोड़ कर ना कलवर्ट और सेतु का निर्माण किया जायेगा. लोक निर्माण विभाग के अलीपुरद्वार के कार्यकारी इंजीनियर संजीद गड़ाइ ने बताया कि निर्धारित समय के भीतर कलवर्ट, सेतु और सड़क बन कर तैयार हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement