मेयर ने की शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील
सिलीगुड़ी : देश-दुनिया के साथ सिलीगुड़ी में भी बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए. साथ ही जगह-जगह पौधरोपण करके पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया गया. देश के सीमा रक्षक सीमाओं के साथ पर्यावरण रक्षा में भी आगे दिखे. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी), बैकुंठपुर की ओर से भी इस दिन पर्यावरण पर क्विज, चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के साथ पौधरोपण किया गया. साथ ही एसटीसी में हर्बल ग्रीन पार्क का उद्घाटन आइजी सुनील कुमार के हाथों हुआ.
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया है. इस अवसर पर बीएसएफ की 155 वीं बटालियन के कमांडेंट मनीष चंद्रा, उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन विभाग के अमरेंद्र कुमार पांडे, सहायक प्रोफेसर डॉ विप्रांशु तिवारी, बायो टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार व बैंकुठपुर के रेंजर प्रदीप कर चौधरी व बीएसएफ के जवान उपस्थित थे.
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के रानीडांगा स्थित सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय और 41वीं बटालियन परिसर में ‘यंग इंडियन्स’ के साथ संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर सिलीगुड़ी सीमांत के आइजी श्रीकुमार बंद्योपाध्याय, डीआईजी थामस चाको, 41वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव राणा समेत एसएसबी के कई अधिकारी और यंग इंडियन्स के सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान 300 पौधे रोपे गये. कार्यक्रम के अंत में आइजी ने प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के महत्व पर रोशनी डाली..
सिलीगुड़ी नगर निगम के बैनर तले जनजागरूकता रैली निकाली गयी. मेयर अशोक भट्टाचार्य की अगुवाई में यह रैली निगम परिसर से शुरू हुई, जो कचहरी रोड, अस्पताल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़ व अन्य प्रमुख सड़कों से होते हुए वापस निगम परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई. रैली में डिप्टी मेयर रामभजन महतो, सफाई विभाग के मेयर परिषद सदस्य मुकुल सेनगुप्त, जलापूर्ति विभाग के एमएमआइसी शरदेंदु चक्रवर्ती, ट्रेड लाइसेंस विभाग के एमएमआइसी कमल अग्रवाल, शिक्षा-खेल व संस्कृति विभाग के एमएमआइसी शंकर घोष, वाम पार्षद, निगम अधिकारी, कर्मचारियों सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
नक्सलबाड़ी बाजार में जागरूकता रैली निकाली
‘आलोर पथयात्री’ के सदस्यों ने नक्सलबाड़ी बाजार में पर्यावरण दिवस पर एक जागरूकता रैली निकाली. संस्था के सचिव कौशिक आचार्य ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर नक्सलबाड़ी बजार, बस पड़ाव एवं अन्य जगहों पर जाकर नगरवासियों से अनुरोध किया गया कि नदियों को दूषित ना करें. नदियों में दुकान और घर की गंदगी ना फेंकें. प्लास्टिक व थर्माकोल का उपयोग नहीं करें.