19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूपगुड़ी में आन्दोलनकारी नव दंपती रातोंरात बने सेलिब्रेटी

बाहरी राज्य से भी शुभकामना लेकर पहुंचे युवक-युवतियां धूपगुड़ी : अनशन मंच से शादी तक पहुंचने के आन्दोलन के बाद धूपगुड़ी के दंपती अनंत बर्मन व लिपिका बर्मन आज सेलिब्रेटी बन गये है. धूपगुड़ी में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद शादी किये नव दंपती से मिलकर मंगलवार को दूर दराज से युवक शुभकामना देने पहुंच […]

बाहरी राज्य से भी शुभकामना लेकर पहुंचे युवक-युवतियां

धूपगुड़ी : अनशन मंच से शादी तक पहुंचने के आन्दोलन के बाद धूपगुड़ी के दंपती अनंत बर्मन व लिपिका बर्मन आज सेलिब्रेटी बन गये है. धूपगुड़ी में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद शादी किये नव दंपती से मिलकर मंगलवार को दूर दराज से युवक शुभकामना देने पहुंच रहे है. आठ साल के प्रेम के एक झटके में खत्म होने नहीं दे सका सब्जी बिक्रेता अंनत बर्मन.
प्रेमिका द्वारा आपत्ति करने पर बीते रविवार से प्रेमिका के घर के सामने धरना देकर आखिरकार उसे शादी के लिए राजी कर लिया. घटना की खबर तमाम टीवी चैनल व समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ.
सोमवार रात दोनों की शादी होते ही मंगलवार सुबह से अनंत के घर पर शुभकामना देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. अब अनंत तमाम व्यर्थ प्रेमियों के लिए आईकॉन बन चुका है. वाट्सएप-फेसबुक पर इस नव दंपती के लिए शुभकामनाओं की बौछार लग गयी है. वहीं सुबह से लोग इस जोड़ी के साथ सेल्फी लेने पहुंच रहे है. सोमवार रात असम से एकदल युवक फूलों का गुलदस्ता लेकर शुभकामना देने नवदंपती के घर पहुंचे. जलपाईगुड़ी के विभिन्न क्षेत्र के साथ ही कूचबिहार अलीपुरद्वार से युवक-युवतियां उनके घर पहुंच रहे है. मंगलवार सुबह दंपती अपने अपने दिनचर्या में लग गये थे.
लेकिन इसी बीच अनंत व लिपिका के एकदल अनुरागी विप्लव गोप, अजित राय आदि लाटागुड़ी से उनसे मिलने पहुंचे. उनलोगों ने शुभकामना के साथ ही दोनों के हनीमुन का खर्चा वहन करने की बात कही. असम के सिलचर से आये उत्पल सरकार व उसके साथियों ने शादी की खबर मिलते ही रात को शुभकामना देने रवाना हो गये. मेकअप आर्टिस्ट जून बसाक ने कहा कि दंपती के रिसेप्शन में बिना पारिश्रमिक के मेकअप करवायेंगी.
इधर अनंत व लिपिका लोगों से मिल रहे प्यार से बेहद खुश है. अनंत ने तमाम दुख दर्द को भुलाकर सभी को साथ लेकर चलने की बात कही. उसने बताया वह बेहद खुश है लिपिका को हमेशा खुश रखने का वादा भी किया है. वहीं लिपिका ने शर्माते हुए कहा कभी सपने में भी नहीं सोचा था की हमारी शादी इस तरह से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें