20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्मशान घाट पर दो गुटों में मारपीट

आधा दर्जन से अधिक घायल, जाल पर पैर पड़ने से विवाद शुरू एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास पहुंचे घटनास्थल, स्थिति नियंत्रित बराकर : बराकर फांड़ी अंतर्गत मंबड़िया स्थित इस्को श्मशान घाट पर शव के दाह- संस्कार करने के क्रम में रविवार की रात दो गुटों में विवाद होने के बाद मारपीट हो गई. इसके कारण अफरा-तफरी […]

आधा दर्जन से अधिक घायल, जाल पर पैर पड़ने से विवाद शुरू

एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास पहुंचे घटनास्थल, स्थिति नियंत्रित
बराकर : बराकर फांड़ी अंतर्गत मंबड़िया स्थित इस्को श्मशान घाट पर शव के दाह- संस्कार करने के क्रम में रविवार की रात दो गुटों में विवाद होने के बाद मारपीट हो गई. इसके कारण अफरा-तफरी मच गई. स्थिति तनावपूर्ण होने की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अनामित्रा दास, सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) शांतिब्रत चंदा, कुल्टी थानेदार पार्थ सिकदर, बराकर फांड़ी प्रभारी रविंद्र नाथ दुलई. सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी, चौरंगी फांड़ी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. साथ ही सीपीवीएफ तथा ब्लैक कमांडो को उतारा गया. इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई. भाजपा कर्मियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम किया.
रांची ग्राम निवासी मिठु साव के पुत्र अजय साव (17) की मौत दो दिन पूर्व चौरंगी मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद हो गई थी. शव का दाह संस्कार करने के लिए उसे मंबड़िया स्थित इस्को शमशान घाट पर लाया गया था. घाट के पास ही नदी किनारे मंबड़िया के स्थानीय युवक मछली पकड़ रहे थे. उनके जाल पर दाह संस्कार करने आये लोगों का पैर पड़ गया. इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया. लेकिन इसके 10 मिनट बाद ही दूसरे गुट के 30-40 युवक डंडा लेकर श्मशान घाट पर आ गये तथा पहले गुट के लोगों की पिटाई शुरू कर दी.
इसमें अशोक कुमार सिन्हा व राकेश रवानी का हाथ टूट गया. अभिषेक पाल को कमर में चोट लगी. विक्रम गुप्ता का पैर टूटा , विनय कुमार साव का सर फटा. 19 टांके लगाने पड़े. उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
हमले के बाद मची भगदड़ के बाद पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे तथा दाह संस्कार पूरा कराया गया.
बीजेपी के कार्यकर्ता तथा नेता घटनास्थल पर पहुंचे तथा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम किया. भाजपा नेता राजेश सिन्हा, ललन मेहरा, अजय सिंह आदि ने नेतृत्व किया. पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. पुलिस अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा कर अस्थाई पुलिस कैंप लगाया. सोमवार की सुबह से स्थिति सामान्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें