13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से खुल जायेगा ग्रासमोड़ चाय बागान

जॉन बारला की उपस्थिति में मालिक व श्रमिक पक्ष में बनी सहमति नागराकाटा : जलपाईगुड़ी जिले के डुआर्स स्थित बंद ग्रासमोड़ चाय बागान मंगलवार से खुलने जा रहा है. नये मालिक के माध्यम से बागान खुल रहा है. पिछले दो वर्षों से यह बागान कभी खुलता है तो कभी बंद होता है. चाय बागान खुलने […]

जॉन बारला की उपस्थिति में मालिक व श्रमिक पक्ष में बनी सहमति

नागराकाटा : जलपाईगुड़ी जिले के डुआर्स स्थित बंद ग्रासमोड़ चाय बागान मंगलवार से खुलने जा रहा है. नये मालिक के माध्यम से बागान खुल रहा है. पिछले दो वर्षों से यह बागान कभी खुलता है तो कभी बंद होता है. चाय बागान खुलने की खबर से श्रमिकों में खुशी है. सोमवार को टी एसोसिएशन अॉफ इंडिया (टाई) के डुआर्स शाखा कार्यालय एथलबाड़ी में आयोजित द्विपक्षीय बैठक में यह सहमित बनी.
इससे पहले जलपाईगुड़ी डिप्टी लेबर कमिश्नर ऑफिस में आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता में चाय बागान खुलने का फैसल लिया गया था. श्रमिकों का पुराना बकाया भुगतान को लेकर आठ महीने बाद फिर एक बैठक होगी. सोमवार को हुई सफल बैठक में अलीपुरद्वार के नवनिवार्चित सांसद जॉन बारला उपस्थित थे.
समझौते के मुताबिक, मंगलवार को चाय बागान खुलने के साथ साथ श्रमिकों को कुछ रकम का एकमुश्त भुगतान होगा. श्रमिकों को दैनिक मंजदूरी के रूप में 176 रुपये मिलेंगे. नया चाय मालिक श्रमिकों के लिए एम्बुलेंस सेवा भी चालू करेगा. जलपाईगुड़ी के एक उद्योगपति सैफुद्दीन मंडल ने बागान का अधिग्रहण किया है. ग्रासमोड़ चाय बागान में श्रमिकों की संख्या 1200 है, जबकि पांच हजार परिवार इस बागान पर आश्रित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें