30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी परिवार की जमीन पर अवैध कब्जा

पुलिस पर लगाया उदासीनता का आरोप सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा के हितमुड़ी सिंघझोड़ा ग्राम पंचायत के हांसखोवा चाय बगान दूमीछाट इलाके के एक आदिवासी परिवार ने उसी इलाके के केटी चाको पर वर्षों पहले उनके सवा बीघा जमीन को हड़पने का आरोप लगाया है. फिलहाल केटी चाको की मौत के बाद उसका बेटा जीमी चाको […]

पुलिस पर लगाया उदासीनता का आरोप

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा के हितमुड़ी सिंघझोड़ा ग्राम पंचायत के हांसखोवा चाय बगान दूमीछाट इलाके के एक आदिवासी परिवार ने उसी इलाके के केटी चाको पर वर्षों पहले उनके सवा बीघा जमीन को हड़पने का आरोप लगाया है. फिलहाल केटी चाको की मौत के बाद उसका बेटा जीमी चाको उस परिवार को विभिन्न तरीके से परेशान कर रहा है. आदिवासी परिवार का कहना है कि इस संबंध में बागडोगरा थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ.
सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में सोमवार को आदिवासी परिवार की फिलीसिता टिग्गा ने बताया कि दूमीछाट में उनकी सवा बीघा पैतृक जमीन है. वर्ष 1985 में उनके पिता जेम्स तिग्गा की मौत के बाद केटी चाको ने उनकी मां सवाना तिग्गा से नर्सरी लगाने के लिए जमीन मांगी थी. पहले तो उन लोगों ने केटी चाको वह जमीन दे दी. जब परिवार ने जमीन वापस अपने कब्जे में लेना चाहा तो केटी चाको ने उनकी सवाना को गांव से निकाल दिया. तब से वह जमीन चाको परिवार के कब्जे में है. फिलीसिता ने बताया कि 2005 में केटी की मौत के बाद जीमी चाको उस जमीन का मालिक बना बैठा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल वे सभी बागडोगरा इलाके में किराये के मकान पर रह रहे हैं.
पिता की मौत के बाद हितमुड़ी सिंघझोड़ा ग्राम पंचायत ने उनकी तीन बहने रोज तिग्गा, पंखी तिग्गा तथा उन्हें वारिस बताया है. उस घटना के बाद उन्होंने 10 सितंबर 2016 को बागडोगरा थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाने पर वर्ष 2018 में उन्होंने आरटीआई के माध्यम से जवाब मांगा. लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि जीमी चाको चाय बगान चला रहा है. जब भी वे उस इलाके में जाते है तो जीमी बागान में काम करने वाले श्रमिकों का सहारा लेकर उन्हें इलाके से बाहर निकाल देता है.
मामले को लेकर जीमी चाको से फोन के माध्यम से संपर्क साधने का प्रयास किया गया. बहुत बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें