दार्जिलिंग : छिटपुट घटनाओं को छोड़कर दार्जिलिंग विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. विस उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गये.
Advertisement
दार्जिलिंग विधानसभा : छिटपुट घटनाएं हुईं पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
दार्जिलिंग : छिटपुट घटनाओं को छोड़कर दार्जिलिंग विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. विस उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गये. कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान के दौरान शहर के गांधी रोड इलाके में भाजपा उम्मीदवार नीरज जिम्बा और गोजमुमो […]
कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान के दौरान शहर के गांधी रोड इलाके में भाजपा उम्मीदवार नीरज जिम्बा और गोजमुमो विनय गुट समर्थक के बीच हल्की नोकझोंक होने की खबर है. इस संदर्भ में गोजमुमो विनय गुट के अध्यक्ष एवं निर्दलीय उम्मीदवार विनय तमांग ने भाजपा उम्मीदवार नीरज जिम्बा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. यह जानकारी निर्दलीय उम्मीदवार विनय तमांग ने पत्रकारों को दी.
इधर, भाजपा उम्मीदवार नीरज जिम्बा ने भी गोजमुमो विनय गुट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. इसकी जानकारी भाजपा उम्मीदवार नीरज जिम्बा ने पत्रकारों को दी. दोपहर को गोजमुमो विनय गुट के समर्थकों पर गोरामुमो बदमताम शाखा संयोजक राजू सुब्बा पर हाथपाई करने का आरोप भाजपा उम्मीदवार नीरज जिम्बा ने लगाया है.
जिम्बा के अनुसार, बदमताम चाय बगान के स्कूल के पास गोरामुमो संयोजक राजू सुब्बा मतदान के लिए बैठा था, उसी दौरान गोजमुमो विनय गुट के समर्थकों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घायल राजू सुब्बा ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर को बदमताम चाय बगान में गोजमुमो विनय गुट के समर्थक ने गोरामुमो के बदमताम शाखा संयोजक राजू सुब्बा से हाथपाई की, जिसमें राजू सुब्बा के हाथ में चोट लगी है. राजू सुब्बा ने सदर थाना में गोजमुमो विनय गुट समर्थक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दार्जिलिंग विधानसभा उप-चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने दार्जिलिंग विधानसभा समष्टि के 321 पोलिग बूथों पर 16 कंपनी केंद्रीय बलों को तैनात किया था. शाम पांच बजे तक 62 प्रतिशत मतदान हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement