21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप पर पानी मिलावट करने का आरोपपेट्रोल पंप पर पानी मिलावट करने का आरोप

चामुर्ची : शनिवार की देर रात बानारहाट चामुर्ची मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल में पानी के मिलावट का आरोप सामने आया है. चामुर्ची मोड़ के समीप बानरहाट में एक पेट्रोल पंप से तेल भरवाया. लेकिन गाड़ी कुछ ही दूर चलने के बाद अपने आप रुक गयी. अचानक इंजन से कई तरह की आवाजें […]

चामुर्ची : शनिवार की देर रात बानारहाट चामुर्ची मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल में पानी के मिलावट का आरोप सामने आया है. चामुर्ची मोड़ के समीप बानरहाट में एक पेट्रोल पंप से तेल भरवाया. लेकिन गाड़ी कुछ ही दूर चलने के बाद अपने आप रुक गयी. अचानक इंजन से कई तरह की आवाजें आने लगी.

इसके बाद गाड़ी मालिक किसी तरह गाड़ी को कुछ दूर आगे गैराज ले गए. मैकेनिक ने गाड़ी की आवाज सुनकर ही भाप लिया कि तेल की टंकी में पानी भरा हुआ है. मालिक द्वारा तुरंत तेल की टंकी को खोलकर देखने पर दंग रह गए.
देखते ही देखते सभी गाड़ियों के मालिक व ड्राइवर जो ठगी के शिकार हुए थे, उनलोगों ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर हंगामा मचा दिया. इसको लेकर इलाके में उत्तेजना फैल गयी. इस दौरान आक्रोशित लोग पेट्रोल पंप प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी लगने लगे तथा प्रबंधक को कई घंटों तक घेराव कर प्रदर्शन किया. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति हो गयी. आनन-फानन में सभी लोगों ने मोबाइल द्वारा वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
घटना के पश्चात पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा गाड़ी मालिकों से क्षमा मांगते हुए गाड़ी खराब होने की क्षतिपूर्ति देने की बात कही गयी. पेट्रोल पंप के व्यवस्थापक का कहना है कई दिनों से मूसलाधार बारिश होने के कारण किसी कारण बस तेल के रिजर्वर में पानी घुस जाने के कारण ऐसी समस्या खड़ी हुई है. आगे फिर ऐसी घटना ना घटे, इसपर सावधानी बरतने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. हालांकि इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें