9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्निंग ट्रेन होने से बची एनजेपी दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस

नजर पड़ते ही ड्राइवर ने लगायी ब्रेक बड़ा हादसा टला, यात्रियों ने ली राहत की सांस सिलीगुड़ी :15904 अप चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना के अभी एक महीने भी नहीं हुए थे कि आज एक और ट्रेन में आग लगने की घटना से सनसनी मच गयी. गनीमत यह रही कि एक बड़ा […]

नजर पड़ते ही ड्राइवर ने लगायी ब्रेक

बड़ा हादसा टला, यात्रियों ने ली राहत की सांस

सिलीगुड़ी :15904 अप चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना के अभी एक महीने भी नहीं हुए थे कि आज एक और ट्रेन में आग लगने की घटना से सनसनी मच गयी. गनीमत यह रही कि एक बड़ा हादसा टल गया. जल्दी ही आग को काबू में कर लिया गया और ट्रेन को भी गन्तव्य की ओर रवाना कर दिया गया.उसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दिन के करीब 9:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी- दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस द बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गई. इस ट्रेन के एनजेपी स्टेशन से खुलने का समय सुबह 8:15 बजे है. शनिवार को यह ट्रेन थोड़ी देर से खुली. एनजेपी से खुलने के बाद ट्रेन रंगापानी स्टेशन होते निजबाड़ी स्टेशन के निकट पहुंची.यहीं इंजन के पीछे वाली बोगी में आग लग गई.हांलाकि रेलवे का कहना है कि बोगी में आग नहीं लगी है. बोगी के ब्रेक बाइंडिंग में आग लगी है और यह कोई बड़ी घटना नहीं है.

दूसरी ओर एनजेपी स्टेशन से निजबाड़ी स्टेशन की दूरी करीब 17 किलोमीटर है. ड्राइवर की नजर जल्द ही आग पर पड़ गई एवं ट्रेन रोक दी.अपने पास मौजूद अग्निशमन यंत्रों एवं कीट की मदद से आग पर काबू पाया गया.तबतक गार्ड भी वहां पहुंच चके थे. सभी ने मिलकर आग को काबू में किया. घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई.आग इतनी बड़ी नहीं थी इसलिए जल्द ही उस पर काबू पा लिया गया. हालांकि तब तक निजबाड़ी के साथ ही एनजेपी स्टेशन से रेलवे के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.

आग लगने से बोगी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ था. इसलिए आवश्यक जांच के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था. हांलाकि इस घटना से ट्रेन करीब आधे घंटे लेट हो गई.रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंजन के पीछे पावर बोगी में यह घटना हुई है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है.इंजन की पीछे वाली बोगी में हल्की आग लगी थी. उससे पहले ही ड्राइवर की नजर उस पर पड़ गई और ट्रेन को रोककर आग पर काबू पा लिया गया. ना तो बोगी और ना ही यात्री को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान हुआ है. इसे मामूली आग की घटना कही जा सकती है. आवश्यक जांच के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.

दूसरी ओर एनजेपी के एडीआरएम पार्थ प्रतीम राय ने बोगी में आग लगने की घटना से ही इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि बोगी में नहीं बल्कि बोगी के ब्रेक बाइंडिंग में आग लगी थी. उस बोगी में ना तो माल होता है और ना ही यात्री. पावर बोगी से ट्रेन में बिजली का आपूर्ति होती है. ब्रेक बाइंडिंग में मामूली आग लगी थी. इससे बोगी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जल्द ही ट्रेन को भी दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel