Advertisement
कूचबिहार : …जब नरेंद्र मोदी ने कहा, दीदी उड़ा रही हैं मां-माटी मानुष का मजाक
बोले पीएम- मोदी-मोदी के नारे से तृणमूल में भारी घबराहट मुख्यमंत्री के टूटे सभामंच को बताया विनाश का सूचक कूचबिहार : लोकसभा चुनाव को लेकर कूचबिहार के रासमेला मैदान में रविवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उपस्थित जनसमूह से मुखातिब पीएम मोदी ने कहा कि कूचबिहार […]
बोले पीएम- मोदी-मोदी के नारे से तृणमूल में भारी घबराहट
मुख्यमंत्री के टूटे सभामंच को बताया विनाश का सूचक
कूचबिहार : लोकसभा चुनाव को लेकर कूचबिहार के रासमेला मैदान में रविवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उपस्थित जनसमूह से मुखातिब पीएम मोदी ने कहा कि कूचबिहार जिले में मोदी-मोदी के लग रहे नारों से तृणमूल कांग्रेस और ‘स्पीड ब्रेकर’ दीदी की भी नींद उड़ गयी है. चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया और करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि दीदी ने अपनी सरकार को मां, माटी और मानुष का नाम दिया है.
लेकिन वास्तव में इन लोगों का दीदी ने मजाक उड़ाया है. देश को बांटने वालों के साथ हाथ मिलाकर दीदी घुसपैठियों को सुविधाएं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि ममता सरकार गणतंत्र में हिंसा का वातावरण पैदा कर रही है. उत्तर बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.
इससे पहले मोदी सुबह 10.30 बजे सभास्थल पर पहुंच गये. वह हेलीकॉप्टर से कूचबिहार एयरपोर्ट पर उतरे व वहां से सड़क मार्ग से रासमेला मैदान पहुंचे. जनसभा को उन्होंने लगभग एक घंटे तक संबोधित किया.
उन्होंने कूचबिहार से भाजपा प्रत्याशी निशीथ प्रमाणिक व अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जॉन बरला के लिए लोगों का समर्थन मांगा. रासमेला मैदान में मुख्यमंत्री के टूटे सभा मंच की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि यह मंच दीदी के विनाश का स्मारक बनेगा. उन्होंने कहा कि दीदी व उनके शागिर्द नाटक कर रहे हैं. तृणमूल कार्यकर्ता बच्चों की तरह आचरण कर रहे हैं. इतनी बाधा के बावजूद जनता का उत्साह देख कर वह अभिभूत हो गये.
उन्होंने कहा कि राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू नहीं किया जा रहा है. परीक्षा में पास करने के बाद भी युवक-युवतियों को नौकरी नहीं मिल रही है.
चाय बागानों में समस्या क्यों है. इसका कोई जवाब राज्य की मुख्यमंत्री के पास नहीं है. प्रधानमंत्री ने राज्य की मुख्य समस्याओं में अवैध घुसपैठ को बताया. राज्य की सत्ता पर भाजपा के काबिज होते ही उन्होंने घुसपैठ पर लगाम लगाने की बात कही. दीदी को चुनाव आयोग से नाराजगी है, क्योंकि वह इस आइने में अपना भविष्य देख रही हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना: प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के उदयपुर और मणिपुर के इंफाल में रैली की. प्रधानमंत्री मोदी ने इंफाल में आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र के जरिये भारत से ज्यादा पाकिस्तान का गुणगान कर रही है. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दावा किया था कि कोई भी संविधान के अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता, यह एक ऐसी धारणा है, जिससे पाकिस्तान भी सहमति रखता है.
घुसपैठियों की संरक्षक होने का सीएम पर जड़ा आरोप
2022 तक सभी के पास होगा पक्का मकान
प्रधानमंत्री ने जिलावासियों के लिए संदेश दिया कि 2022 के बीच हर किसी के पास अपना पक्का मकान होगा. यह उनका सपना है. उन्होंने कहा कि इस चौकीदार ने पश्चिम बंगाल में 13 लाख मकान बनवाये हैं. लेकिन दीदी इस तरह के विकास कार्यों में स्पीड ब्रेकर का काम कर रही हैं. इसलिए आज भी लाखों लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement