बालुरघाट : गंगारामपुर ग्राम मंडल के भाजपा के एसटी मोर्चा अध्यक्ष सुकुमार हेमब्रम के साथ रविवार को मारपीट की गयी. भाजपा ने आरोप तृणमूल आश्रित गुंडो पर लगाया है. घटना को लेकर भाजपा की ओर से गंगारामपुर थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी.
Advertisement
भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष के साथ मारपीट
बालुरघाट : गंगारामपुर ग्राम मंडल के भाजपा के एसटी मोर्चा अध्यक्ष सुकुमार हेमब्रम के साथ रविवार को मारपीट की गयी. भाजपा ने आरोप तृणमूल आश्रित गुंडो पर लगाया है. घटना को लेकर भाजपा की ओर से गंगारामपुर थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी. जानकारी मिली है कि सुकुमार हेमब्रम साइकिल में भाजपा का झंडा लगाकर […]
जानकारी मिली है कि सुकुमार हेमब्रम साइकिल में भाजपा का झंडा लगाकर गंगारामपुर के पाटन इलाके स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे. उस समय कुछ बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया. सुकुमार हेमब्रम ने बताया कि उनकी बेधड़क पिटायी की गयी है.
स्थानीय लोगों ने उन्हें घायलावस्था में गंगारामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया. मामले पर एसटी मोर्चा के दक्षिण दिनाजपुर जिला अध्यक्ष बुरिउ टुडु ने बताया कि बिना किसी कारण के सुकुमार हेमब्रम की बदमाशों ने पिटाई की है. गंगारामपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवायी गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जनसमर्थन देखकर तृणमूल डर रही है. इसलिए इस तरह की घटना पर अंजाम दे रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement