बालुरघाट : 23 मार्च को कुशमंडी में तृणमूल कार्यकर्ता हरिहर दास की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को आज गंगारामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया. आरोपियों के नाम जीतू राय (38) व दिनेश हेमब्रम (35) है. वह कुशमंडी ब्लॉक के मालिगांव ग्राम पंचायत के पांचाहाटा गांव के निवासी बताये गये है.
Advertisement
तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
बालुरघाट : 23 मार्च को कुशमंडी में तृणमूल कार्यकर्ता हरिहर दास की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को आज गंगारामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया. आरोपियों के नाम जीतू राय (38) व दिनेश हेमब्रम (35) है. वह कुशमंडी ब्लॉक के मालिगांव ग्राम पंचायत के पांचाहाटा गांव […]
कुशमंडी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैउल्लेखनीय है कि 23 मार्च को घर से थोड़ी दूरी पर एक पोखर के पास तृणमूल कार्यकर्ता का शव बरामद हुआ था.
हरिहर दास (50) नामक उस व्यक्ति के हत्या किये जाने का परिवार व स्थानीय लोगों ने दावा किया है. इसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही थी. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि चुनाव की घोषणा होते ही हरिहर दास विभिन्न स्थानों में चुनाव प्रचार के काम पर जुट गये.
22 मार्च दोपहर को वह घर से निकले थे. लेकिन रात को घर नहीं लौटे. सुबह इलाके के लोगों ने उनका शव घर से कुछ दूर पोखर के किनारे पड़ा देखा. सिर पर वार के निशान मिले है.
शव के पास ही एक खून से सना बांस बरामद हुआ. खबर पाकर कुशमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इलाकावासियों ने काफी देर तक शव को रोककर प्रदर्शन भी किया.
कुशमंडी ब्लॉक तृणमूल नेता सुनिर्मल ज्योति विश्वास ने कहा कि हरिहर दास तृणमूल के सक्रिय कार्यकर्ता थे. उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है. वहीं मृतक के बेटे अरूण दास ने अपने पिता के हत्यारे की फांसी की सजा की मांग की है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement