धूपगुड़ी : जलपाईगुड़ी लोकसभा केंद्र से माकपा के प्रत्याशी भगीरथ चंद्र राय और अलीपुरद्वार केंद्र से आरएसपी प्रत्याशी मिली उरांव के समर्थन में माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र ने जनसभा की. शुक्रवार को धूपगुड़ी शहर के मिलनी मैदान में अपराह्न तीन बजे जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार दोनों को ही निशाना बनाया.
Advertisement
केंद्र में बनने जा रही धर्मनिरपेक्ष सरकार : सूर्यकांत
धूपगुड़ी : जलपाईगुड़ी लोकसभा केंद्र से माकपा के प्रत्याशी भगीरथ चंद्र राय और अलीपुरद्वार केंद्र से आरएसपी प्रत्याशी मिली उरांव के समर्थन में माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र ने जनसभा की. शुक्रवार को धूपगुड़ी शहर के मिलनी मैदान में अपराह्न तीन बजे जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार दोनों को ही […]
राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोलकाता से अलीपुरद्वार आने में ट्रेन तीन घंटे लेट थी. उसके बाद अलीपुरद्वार से जलपाईगुड़ी आने में सड़क मार्ग में जाम के चलते एक घंटा लेट.
इन दोनों स्थितियों से केंद्र व राज्य सरकार की प्रशासनिक नाकामी जाहिर होती है.माकपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ट्रेन या सड़क से सफर करने की जहमत नहीं उठानी पड़ती. वे हेलीकॉप्टर से सफर करते हैं.
जाहिर है उन्हें आम जनता की तकलीफ का एहसास कैसे होगा? लेकिन हम वामपंथी लोग जमीन से जुड़े होते हैं. हम लोग आम आदमी की तकलीफ में सहभागी होते हैं. इसलिये हमें इन तकलीफों का एहसास रहता है.
भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि जो मुकुल रॉय पहले भ्रष्ट नेता थे वही, भाजपा में शामिल होने पर साधु हो गये! बंगाल में नेताओं की खरीद-फरोख्त का बाजार गर्म है. लेकिन जनता सब जानती है. वह समय रहते अपना फैसला सुनाती है.
23 मई को जब चुनाव परिणाम आयेंगे तो 56 इंच का सीना सिकुड़कर 30 इंच हो जायेगा. इस बार केंद्र में धर्म निरपेक्ष सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि पहले दीदी बात बात में सीबीआई जांच की मांग करती थी. अब वह सीबीआई के नाम से ही भागने लगती हैं.
उन्हें अपनी बहू को बचाने के लिये राज्य पुलिस एयरपोर्ट भेजनी पड़ रही है. अब समय आ गया है जब बंगाल से तृणमूल ओर केंद्र से भाजपा को बेदखल करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement