एबुंलेंस को भी आने-जाने में परेशानी
Advertisement
नो हॉर्न जोन के साथ ही नो पार्किंग जोन की निकली हवा
एबुंलेंस को भी आने-जाने में परेशानी नगर निगम और पुलिस ने साधी चुप्पी सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में बढ़ती जाम की समस्या से सभी भलीभांति परिचित हैं. शहर का कोई भी इलाका इस समस्या से अछूता नहीं है. इसी क्रम में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सामने भी यह समस्या हद से ज्यादा गहराती जा रही है. […]
नगर निगम और पुलिस ने साधी चुप्पी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में बढ़ती जाम की समस्या से सभी भलीभांति परिचित हैं. शहर का कोई भी इलाका इस समस्या से अछूता नहीं है. इसी क्रम में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सामने भी यह समस्या हद से ज्यादा गहराती जा रही है. जिला अस्पताल संलग्न इलाके को प्रशासन ने नो हॉर्न जोन घोषित किया है. इसके अलावे यहां नो पार्किंग के भी बड़े-बड़े बोर्ड लगाये गये है.
मगर फिर भी टोटो, बस, रिक्शा, ऑटो आदि की भरमार होती है. आमलोग भी अपनी गाड़ियां याहं खड़ी कर देते हैं. नो हॉर्न जोन की भी अनदेखी की जा रही है. अधिकांश गाड़ियों में हॉर्न की आवाज यहां सुनी जा सकती है. इसी के साथ अस्पताल के सामने वाले पुटपाथ पर व्यापारियों ने भी अवैध कब्जा जमा लिया है. जिस वजह से अस्पताल के एंबुलेंस तक को आवाजाही करने में परेशानी होती है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों 3 नंबर बोरो तथा प्रशासन के सहयोग से अस्पताल के सामने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. अवैध कब्जा हटाने के दो से तीन दिन के अंदर ही वहां फिर से कब्जा हो गया. इसके कारण अस्पताल मोड़ से लेकर कोर्ट मोड़ तक हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है. कुछ दुकानदार जिला अस्पताल के फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगा रहे है. यह इलाका पुरी सब्जी, चाय तथा अन्य खाद्य प्रदार्थों की दुकानों से सज जाता है.
जहां खुले में ही गैस तथा स्टोव का उपयोग किया जा रहा है. अब तो चना-बदाम बेचने वाले कुछ हॉकरों ने भी अस्पताल में अपना पैर जमाना शुरु कर दिया है. ये अस्पताल के गेट पर कब्जा कर जम जाते हैं. इन लोगों के चलते ही कभी-कभी आपातकाल के समस्य अस्पताल के एंबुलेंस को निकलने में भी परेशानी होती है. दूसरी ओर स्थानीय पुलिस इस मामले में कोई पहल नहीं दिख रही है. इस मामले में पंपा साहा तथा श्यामल हालदार ने बताया कि वे बहुत दिनों से यहां दुकान लगा रहे हैं. उनके पास रोजी रोजगार का कोई दूसरा उपाय नहीं है.
यहां की कमाई पर उनका पूरा परिवार निर्भर करता है. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ही उनका आखिरी सहारा है. दूसरी ओर सिलीगुड़ी जिला अस्पतालअधिक्षक डॉ अमिताभ मंडल ने बताया कि सभी दुकानदार अस्पताल के बाहर अपनी दुकान लगा रहे हैं. इसमें वे कुछ नहीं कर सकते. ये काम स्थानीय प्रशासन का है. इसे लेकर प्रशासन को ही पहल करनी चाहिए. वहीं 3 नंबर बोरो चेयरमैन निखिल सहनी से बात करने पर उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में वहां अभियान चलाया गया था.
उन्होंने नगर निगम पर हमला करते हुए कहा कि वहां से अतिक्रमण हटाने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के पीडब्ल्यूडी विभाग को पहल करने की आवश्यकता है. लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद नगर निगम के संबंधित विभागीय अधिकारी अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए सिलीगुड़ी नगर निगम को ही जिम्मेदार ठहराया है. श्री सहनी ने बताया कि अगर नगर निगम कुछ नहीं करती तो वे खुद वहां अभियान चलायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement