कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले में बीरपाड़ा के पास डिमडिमा चाय बागान इलाके में बुधवार शाम लगभग छह बजे एशियन हाइवे पर एक बस उलट गयी. बस बीरपाड़ा से जलपाईगुड़ी जा रही थी. उस समय बस में केवल 7-8 यात्री थे, जिन्हें थोड़ी बहुत चोट आयी है. तीन घायल यात्रियों को बीरपाड़ा स्टेट जेनरल हॉस्पिटल ले जाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो यात्रियों को छुट्टी दे दी गयी. हालांकि श्याम सुंदर सरकार नामक एक वृद्ध यात्री अब भी चिकित्साधीन हैं. बीरपाड़ा थाना सूत्रों ने बताया कि ड्राइवर के बस पर नियंत्रण खो देने की वजह से बस सड़क किनारे पलट गयी. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर फरार है.