13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को सौंपी गयी नवनिर्मित घरों की चाबी

दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल पहाड़िया माइनॉरिटी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन रेभ फादर सोलोमन सुब्बा ने नवनिर्मित घरों का उद्घाटन रविवार को किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल पहाड़िया माइनॉरिटी डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से सिंगताम चाय बागान के विभिन्न क्षेत्रों के अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब परिवारों के लिये नये घरों का निर्माण शुरू किया […]

दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल पहाड़िया माइनॉरिटी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन रेभ फादर सोलोमन सुब्बा ने नवनिर्मित घरों का उद्घाटन रविवार को किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल पहाड़िया माइनॉरिटी डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से सिंगताम चाय बागान के विभिन्न क्षेत्रों के अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब परिवारों के लिये नये घरों का निर्माण शुरू किया गया था.
जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होने पर चेयरमैन ने उद्घाटन कर लाभुकों को चाबी सौंप दी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान और विकास हेतु पिछले कुछ वर्षों पहले पश्चिम बंगाल पहाड़िया माइनॉरिटी डेवलपमेंट बोर्ड का गठन किया था.
पहाड़िया माइनॉरिटी डेवलपमेंट बोर्ड ने अपने गठनकाल से ही अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान और विकास कार्य हेतु कार्य कर रही है. इसी क्रम में पिछले कुछ माह पहले सिंगताम चाय बागान के विभिन्न क्षेत्रों में करीब छह नये घरों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था.
जिसका निर्माण कार्य पूरा होते ही चेयरमैन रेभ फादर सोलोमन सुब्बा ने फीता काटकर उदघाटन किया. नवनिर्मित घर का उद्घाटन किये जाने के बाद स्थानीय चर्च में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
युनाइटेट माइनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित किये गये कार्यक्रम में पहाड़िया माइनॉरिटी बोर्ड के चेयरमैन रेभ फादर सोलोमन सुब्बा विशेष रूप से उपस्थित मौजूद रहे. इसी तरह से अन्य लोगों में यूनाइटेट माइनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष नफिस अहम्मद, कार्यकारी सदस्य अलाउद्दीन अहमद आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रार्थना किये जाने के बाद अतिथिगणों का स्वागत खादा अर्पण कर किया गया.
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान पश्चिम बंगाल पहाड़िया माइनॉरिटी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन रेभ फादर सोलोमन सुब्बा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को बहुत प्यार करती हैं.
मुख्यमंत्री की कृपा से ही अल्पसंख्यक समुदायों के गरीब परिवारों को नया घर मिला है. उन्होंने कहा कि पहाड़िया माइनॉरिटी डेवलपमेंट बोर्ड बिना किसी भेदभाव के सभी अल्पसंख्यक समुदायों का सेवा कर रही है. इसी तरह से यूनाइटेड माइनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष नफिस अहम्मद ने चेयरमैन रेभ फादर सालोमन सुब्बा के निष्पक्ष कार्य की प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें