11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होंगे आसनसोल के अच्छे दिन

रेल व सड़क परिवहन के क्षेत्र में शीघ्र बढ़ेंगी सुविधाएं आसनसोल : आसनसोल शहर के लिए दो अच्छी खबरें आयी है. आसनसोल रेल मंडल में विकास के लिए सौ करोड़ रुपये की लागत की 21 बड़ी परियोजनाओं का प्रपोजल रेल मुख्यालय को भेजे गये हैं. इन परियोजनाओं की मंजूरी मिलने के बाद आसनसोल व आसपास […]

रेल व सड़क परिवहन के क्षेत्र में शीघ्र बढ़ेंगी सुविधाएं

आसनसोल : आसनसोल शहर के लिए दो अच्छी खबरें आयी है. आसनसोल रेल मंडल में विकास के लिए सौ करोड़ रुपये की लागत की 21 बड़ी परियोजनाओं का प्रपोजल रेल मुख्यालय को भेजे गये हैं. इन परियोजनाओं की मंजूरी मिलने के बाद आसनसोल व आसपास के रेलवे क्षेत्रों में न सिर्फ पेयजल संकट का स्थायी समाधान हो जायेगा, बल्कि मंडल के रेलवे स्टेशनों व कॉलोनियों में भी कई सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी.

दूसरी ओर जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रीन्यूअल मिशन के तहत राज्य सरकार आसनसोल से कोलकाता के बीच 60 वातानुकूलित बसों का संचालन करनेवाली है. इसके संचालन ता जिम्मा साउथ बंगाल राज्य परिवहन निगम को सौंपा जायेगा तथा इन बसों के परिचालन से अपनी कार से कोलकाता जानेवाले यात्राा ियों को काफी राहत मिलेगी.

आसनसोल रेल मंडल के स्टेशनों व रेल कॉलोनियों के लिए मंडल रेल प्रशासन ने 21 परियोजनाओं का प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा है. वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) आशीष भारद्वाज ने बताया कि मंडल में व्याप्त समस्याओं के समाधान व विकास के लिए इन परियोजनाओं का निर्णय लिया गया है. इन परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट पहले पूर्व रेलवे मुख्यालय को भेजी गयी थी. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इनसे संबंधित फाइलें अब रेल बोर्ड मुख्यालय (नयी दिल्ली) को भेजी गयी है.

इन परियोजनाओं को मंजूरी मिलते ही इनका काम शुरू कर दिया जायेगा. परियोजना के तहत आसनसोल रेलवे इलाके में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने के लिए वाटर रिजर्वर बनाया जाना है. इसके तहत ओवर हेड टंकी, चार अंडर ग्राउंड टंकी के साथ-साथ स्टील की कई टंकियां लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि जसीडीह रेलवे स्टेशन पर 20 फीट चौड़ा ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. यह ओवरब्रिज एक नंबर प्लेटफार्म से पांच नंबर प्लेटफॉर्म तक बनेगा. जसीडीह में 18 टाइप टू क्वार्टर बनाये जायेंगे.

मंडल के अन्य स्टेशनों तथा रेल कॉलोनियों में व्याप्त समस्याओं को दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आसनसोल मंडल मुख्यालय में पहले से चल रहे अधुरे कार्यो को तेजी से पूरा किया जा रहा है. डूरांड कॉलोनी में बन रहे क्वार्टरों का निर्माण कार्य दुर्गापूजा तक पूरा कर लिया जायेगा. छपरा के पास राजधानी एक्सप्रेस के बेपटरी होने की घटना के बाद से मंडल में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. रेलवे ट्रैकों की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel