महावीर स्थान व नया बाजार ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ से गूंजा
Advertisement
दुकानें बंदकर व्यापारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
महावीर स्थान व नया बाजार ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ से गूंजा सिलीगुड़ी : पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से देश का माहौल गरमाया हुआ है. बच्चों से लेकर बूढ़े तक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर इस शहादत का बदला लेने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को इस आंदोलन में व्यापारी वर्ग भी […]
सिलीगुड़ी : पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से देश का माहौल गरमाया हुआ है. बच्चों से लेकर बूढ़े तक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर इस शहादत का बदला लेने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को इस आंदोलन में व्यापारी वर्ग भी शामिल हो गया. सिलीगुड़ी के महावीर स्थान, खालपाड़ा तथा नया बाजार इलाके में व्यापारियों ने सुबह से ही अपनी दुकानें को बंद रखीं.
व्यापारियों ने तिरंगा झंडा के तले मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पूरा बाजार ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे से गूंज उठा. बाजार बंद होने के चलते सुबह से ही ग्राहकों को खाली हाथ लौटते देखा गया. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा जबरन दुकानें बंद करवाने की अफवाह भी फैला दी गयी. इसके बाद सिलीगुड़ी थाना से विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने व्यापारियों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की अपील की.
इस वियष में सिलीगुड़ी महावीर स्थान वेलफेयर सोसाइटी के सचिव जय प्रकाश सीताराम ने बताया कि पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के की याद में नयाबजार तथा महावीर स्थान में दुकानों को बंद करके शोक का पालन किया गया है. उन्होंने बताया कि व्यापार को बंद रखने के लिए किसी पर दबाव नहीं डाला गया है. बल्कि व्यापारी वर्ग ही अपनी इच्छा से इस आंदोलन में शमिल हुआ है. आंदोलन में शमिल दीपंकर कुमार गुप्ता नामक एक व्यापारी ने बताया कि पिछले दिनों आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए. इस घटना से वह काफी शोकाग्रस्त हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को महावीर स्थान व्यवसायी समिति की ओर से दुकानों को बंद रखा गया. उन्होंने बताया कि व्यापार को बंद रखने के लिए किसी से जबरदस्ती नहीं की गयी है.
एक अन्य व्यापारी सज्जन गोयल ने बताया कि देश के शहीद जवानों के परिवारों को अभिनेता से लेकर खिलाड़ी तक, सभी आर्थिक सहायता देकर मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनलोगों ने एक दिन व्यापार बंद करने का फैसला लिया है. अगर जरूरत पड़ी तो एक दिन क्या, कई दिनों तक भी बाजार को बंद रखने से वे लोग पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement