21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : आतंकवाद के खिलाफ नहीं थम रहा जनाक्रोश

सिलीगुड़ी : जम्मू कश्मीर के पुलवामा की आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के मौत के बाद पूरे देश के लोग एकजुट होकर घटना की निंदा कर रहे है. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला भी जलाया जा रहा है. लोगों की आंखों में पाकिस्तान के […]

सिलीगुड़ी : जम्मू कश्मीर के पुलवामा की आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के मौत के बाद पूरे देश के लोग एकजुट होकर घटना की निंदा कर रहे है.
इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला भी जलाया जा रहा है. लोगों की आंखों में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश दिख रहा था. पुलवामा कांड के चौथे दिन रविवार को भी सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन तथा रैलियों का दौर जारी रहा.
दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से शहीद सीआरपीएफ जवानों के प्रति श्रद्धा दिखाते हुए एक मौन रैली का आयोजन किया गया था.
रैली ने सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क के सामने से निकलकर हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़ होते हुए शहर के विभिन्न सड़कों का परिक्रमा किया. जहां पार्टी के नेता बिना किसी नारेबाजी के चुपचाप रैली में कदम से कदम मिलते दिखे. रैली शुरू होने से पहले राज्य के पर्यटन मंत्री तथा दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम देव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 400 से भी अधिक जवान शहीद हुए है. इसके अलावे हाल ही में पुलवामा में घटी घटना से वे काफी शोकाग्रस्त हैं.
आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उन जवानों के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए इस मौन रैली का आयोजन किया गया है. मंत्री ने केंद्र सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग की. रैली में पार्टी के दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कमेटी के अध्यक्ष विकास सरकार के साथ नगर निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार, कृष्ण चंद्र पाल, नांटू पाल, संजय पाठक, मदन भट्टाचार्य सहित अन्य नेतागण मौजूद थे.
भाजपा की सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से वीनस मोड़ पर एक शहीद बेदी बनाकर पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम के बाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने कहा कि पुलवामा में घटी घटना निंदनीय है. केंद्र सरकार में उन्हें पूरा भरोसा है. उन्होंने बताया कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.
इसके अलावा सुबह से रात तक शहर में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ रैलियों का दौर जारी रहा. इसमें शहर के आम लोगों, युवाओं को एक अलग अंदाज में देखा गया. लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर, देशभक्ति गानों के साथ पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान की शवयात्रा निकाली.
एयरव्यू मोड़ पर इमरान खान का पुतला फूंका गया. शाम के समय वीनस मोड़ पर महिलाओं ने ‘देश के जवान अमर रहे’ स्लोगन के साथ मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विभिन्न बाजारों में व्यवसायियों की ओर से भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम किये जा रहे हैं. ज्यादातर लोग केंद्र सरकार से ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग कर रहे हैं.
शहर के हैदरपाड़ा स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. ब्रह्मकुमारी सरिता, रूपा, रंजीता, तितास आदि ने पुलवामा की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया. सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा इलाके में भी पुलवामा की घटना के खिलाफ कई जुलूस निकले और शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें