कूचबिहार : कश्मीर में हुये आतंकी हमले की घटना के खिलाफ शुक्रवार को कूचबिहार शहर में तीव्र आक्रोश देखने को मिला. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और आतंकी हमले की घटना के विरोध के लिये सैंकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे. कूचबिहार प्रेस क्लब की ओर से मोमबत्ती जुलूस निकाला गया व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका.
शहर के सुनीति रोड स्थित ब्राह्म मंदिर कॉम्पलेक्स से जुलूस शुरू हुआ जो शहर की परिक्रमा करते हुये सागरदिघी स्थित शहीद बाग पहुंचा. इस जुलूस में बड़ी संख्या में पत्रकार, नाट्यकर्मी, कलाकार, साहित्यकर्मी, वकील और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुये. इस दौरान कूचबिहार प्रेस क्लब के अध्यक्ष अंजन चक्रवर्ती, सचिव सुमन कल्याण भद्र भी उपस्थित थे.
जम्मू कश्मीर में हुये आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन नामक स्वयंसेवी संगठन की ओर से भी एक मार्च निकाला गया. इस दौरान आतंकी गतिविधियों को रोकने की मांग करते हुये एक सामूहिक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. शुक्रवार दोपहर को कूचबिहार सागरदिघी के पास आंदोलन में बड़ी संख्या में राहगीर भी शामिल हुये.