मालदा. शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ रात गुजारने का आरोप एक पड़ोसी युवक पर लगा है. पीड़िता के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ चांचल थाना में शिकायत दर्ज करायी. इस घटना के बाद से आरोपी युवक अलाउद्दीन शेख (30) इलाके से फरार है.
घटना चांचल थाना अंतर्गत भगवानपुर ग्राम पंचायत के हरिपुर गांव में घटी. पुलिस ने बताया कि नाबालिगा स्थानीय एक हाई स्कूल के नौवीं कक्षा की छात्र है.
आरोपी युवक का नाम अलाउद्दीन शेख है. वह भगवानपुर ग्राम पंचायत के भैबा गांव का रहनेवाला है. विगत पांच साल पहले ही अलाउद्दीन की शादी हो गयी थी. पीड़िता के पिता ने बताया कि अलाउद्दीन ने उनकी बेटी के साथ शादी का वादा किया था. बेटी के गर्भवती हो जाने के बाद उसके हरकतों के बारे में हमें पता चला. चांचल थाना के आइसी तुलसी दास भट्टाचार्य ने मामले की जांच का आश्वासन दिया.