बालुरघाट : चोरी के आरोप में तीन लाबालिग सहित चार लोगों को बंसीहारी थाना पुलिस ने अदालत में पेश किया गया. आरोपियों में पीयूष सरकार (15) बुनियादपुर के उत्तरपाड़ा इलाके का निवासी है. मिंटू सरकार (14) बंसीहारी थाना के बड़ाइल व सुब्रत दत्त (13) बंसीहारी थाना के अलीगाड़ा इलाके का निवासी था.
जबकी चोरी का माल खरीदने के आरोप में पकड़े गये निपेन मल्लिक (61) रसीदपुर इलाके का निवासी है. जानकारी मिली है कि कुछ दिनो पहले बंसीहारी थाना इलाके के खोकन मंडल के घर पर कुछ इलेक्टॉनिक सामानों की चोरी हुई.
इसके बाद बंसीहारी थाना में खोकन मंडल ने लिखित शिकायत दर्ज करवायी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर पीयूष सरकार, मिंटू सरकार, सुब्रत दत्त एवं निपेन मल्लिक को हिरासत में लेकर पुछताछ के दौरान मामले को स्वीकार कर लिया है. चारों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया. बंसीहारी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.