30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेपर लीक होने की आशंका के मद्देनजर बरती गयी सतर्कता

रायगंज : उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ उत्तरदिनाजपुर जिले में भी मंगलवार से माध्यमिक परीक्षा आरंभ हुई. प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका को देखते हुए इस बार परीक्षा हॉल में ही परीक्षार्थियों के सामने प्रश्नपत्रों के पैकेट खोले गये. परीक्षा उपकेन्द्रों (वेनू) में अभिभावकों के प्रवेश और शिक्षक-शिक्षिकाओं को मोबाइल फोन के साथ […]

रायगंज : उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ उत्तरदिनाजपुर जिले में भी मंगलवार से माध्यमिक परीक्षा आरंभ हुई. प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका को देखते हुए इस बार परीक्षा हॉल में ही परीक्षार्थियों के सामने प्रश्नपत्रों के पैकेट खोले गये. परीक्षा उपकेन्द्रों (वेनू) में अभिभावकों के प्रवेश और शिक्षक-शिक्षिकाओं को मोबाइल फोन के साथ ड्यूटी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

आज ठीक पौने बारह बजे परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र के पैकेट खोले गये. बारह बजने में पांच मिनट जब बाकी था तो परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं दी गई. उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एनबीएसटीसी ने पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उत्तर दिनाजपुर जिला प्रतिनिधि संजय दास ने बताया कि जिले में कुल 38 हजार 86 छात्र-छात्राएं इस बार परीक्षा दे रहे हैं. जिले के इस्लामपुर महकमा में कुल 22 परीक्षा उपकेन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इसके लिए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्र के अनुसार उत्तर दिनाजपुर जिले में इस बार 14 हजार आठ छात्र और 24 हजार 78 छात्राएं माध्यमिक परीक्षा दे रहे हैं. इनके लिए कुल 103 परीक्षा उपकेन्द्र (वेनू) बनाये गये हैं. ये उपकेन्द्र 18 मुख्य परीक्षा केन्द्रों के मातहत संचालित हो रहे हैं. इस्लामपुर महकमा अंतर्गत चोपड़ा व इस्लामपुर ब्लॉक में तीन-तीन के हिसाब से छह उपकेन्द्र, ग्वालपोखर एक नंबर ब्लॉक में चार, ग्वालपोखर दो नंबर और करणदीघी ब्लॉक में छह-छह के हिसाब से कुल 22 उपकेन्द्र संवेदनशील के रूप में चिह्नित किये गये हैं.
इन सभी उपकेन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इस बार के नियमानुसार परीक्षा हॉल में ड्यूटी देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिलों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की तरफ से विभिन्न रूटों वाली बसों की समय-सारिणी में बदलाव किया गया है. लोकल स्टॉपेज बढ़ाये गये हैं.
उत्तर दिनाजपुर बस-मिनी बस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पक्ष से बताया गया है कि किसी भी रूट पर बस की कमी रहने पर बाद वाली बस का समय पहले वाली बस के समय निर्धारित किया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें