दिनहाटा : ग्रीन सिटी प्रकल्प के तहत दिनहाटा के राजमाता दिघी पार्क का उद्घाटन वैलेंटाइन डे से पहले उद्घाटन हो सकता है. इसको लेकर दिनहाटा शहर के रंगपुर रोड़ इलाके में पार्क को नया कलेवर देने का काम तेजी से चल रहा है. उल्लेखनीय है कि करीब सवा करोड़ रुपए की लागत से पार्क का कायाकल्प किया जा रहा है. सूत्र के अनुसार पार्क का उद्घाटन दिनहाटा से विधायक और नगरपालिका के चेयरमैन उदयन गुहा करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनहाटा नगरपालिका के पार्षद असीम नंदी करेंगे.
गौरतलब है कि राजमाता दिघी कभी कचरा का डस्टबिन के नाम से चर्चित रहा है. इसलिये शहर के लोग इस पार्क के कायाकल्प से खुश हैं. दिनहाटा नगरपालिका के पार्षद गौरीशंकर माहेश्वरी ने बताया कि करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से पार्क के कायाकल्प की योजना ली गयी है. पार्क में बैठने की व्यवस्था के अलावा बच्चों के खेलने के लिये स्लाइड की व्यवस्था है.