28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंसीहारी : सेतु की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया पथावरोध

बंसीहारी : दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंसीहारी ब्लॉक की टांगन नदी के नाले पर पक्का सेतु निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने महिपाल-बंसीहारी सड़क को जाम कर दिया. मंगलवार को इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. आखिर में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को […]

बंसीहारी : दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंसीहारी ब्लॉक की टांगन नदी के नाले पर पक्का सेतु निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने महिपाल-बंसीहारी सड़क को जाम कर दिया. मंगलवार को इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. आखिर में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया जिसके बाद आवागमन स्वाभाविक हुआ.

उल्लेखनीय है कि बंसीहारी ब्लॉक के जामार इलाके में टांगन नदी के बगल में एक नाला बहता है. उस नाले पर ब्रिटिश जमाने का निर्मित लोहे का पुल है जो अब जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. उस पर से चलना खतरे को दावत देने के बराबर है. इसलिये ग्रामीण बांस के बने अस्थायी पुल से नाला पार करते हैं. लंबे समय से यहां पक्का सेतु की मांग हो रही है.
लेकिन प्रशासन की उपेक्षा के चलते यह परेशानी लोगों को उठानी पड़ रही है. इसी के प्रतिवाद में आज सैकड़ों ग्रामीणों ने महिपाल-बंसीहारी सड़क को जाम कर दिया. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हुए अवरोध के बाद बंसीहारी थाना के आईसी मनोजित सरकार, बंसीहारी ब्लॉक के बीडीओ शुभजित दास पुलिस बल के साथ पहुंचे.
बीडीओ ने ग्रामीणों की परेशानी सुनने के बाद उन्हें जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया. उसके बाद ही सड़क अवरोध हटाया गया. आंदोलनकारी सरकार मुर्मू, शर्मिला हांसदा और श्यामल घोष ने बताया कि उनकी मांगें नहीं माने जाने पर वे लोग वृहद आंदोलन भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें