7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : तेंदुए की खाल जब्त, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : नेपाल के जंगलों में मारे गये तेंदुए की खाल भारत में बरामद हुई है. उत्तर बंगाल वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी के निकट स्थित भारत-नेपाल बोर्डर पानीटंकी से तेंदुए की खाल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मुकुंद पोखरेल (26) और ज्ञान प्रधान (30) […]

सिलीगुड़ी : नेपाल के जंगलों में मारे गये तेंदुए की खाल भारत में बरामद हुई है. उत्तर बंगाल वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी के निकट स्थित भारत-नेपाल बोर्डर पानीटंकी से तेंदुए की खाल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मुकुंद पोखरेल (26) और ज्ञान प्रधान (30) शामिल हैं. दोनों को शनिवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है.
अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गुप्तचरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर टास्क फोर्स प्रमुख संजय दत्त के नेतृत्व में वन विभाग की एक टीम शुक्रवार सुबह से ही भारत-नेपाल बोर्डर पानीटंकी एसएसबी चौकी के पास घात लगा कर थी. कई घंटों के इंतजार के बाद भारत और नेपाल के बीच बहने वाली मेची नदी से होकर दो लोग भारतीय सीमा में दाखिल हुए. वन विभाग की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली. उनके पास से बरामद एक स्कूल बैग से तेंदुए की एक खाल बरामद हुई. इसके बाद वन विभाग की टीम ने खाल को जब्त कर दोनों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
वन विभाग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी पड़ोसी देश नेपाल के इलम जिला अंतर्गत इरौंतर इलाके के निवासी हैं. आरोपियों में शामिल ज्ञान प्रधान होटल व्यवसायी है. नेपाल के विराट नगर में उसका होटल है. वहीं दूसरा आरोपी मुकुंद पोखरेल शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है. बल्कि वह कई देशों की भाषा का भी जानकार है.
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त तेंदुए की खाल को नेपाल से सिलीगुड़ी के रास्ते बांग्लादेश पहुंचाया जाना था. बांग्लादेश में खाल की डील 8 लाख रुपये में तय की गयी थी. लेकिन वन विभाग ने बीच में ही आरोपियों को खाल के साथ दबोच लिया. जब्त तेंदुए खाल की लंबाई (सिर से पूंछ तक) 185 सेमी है. जबकि सिर्फ पूंछ की लंबाई 85 सेमी है.
खाल की लंबाई व चौड़ाई के अनुसार एक पूर्ण व्यस्क तेंदुए का अंदाजा लगाया जा रहा है. वन विभाग के अनुसार खाल में मांस का अंश लगा हुआ है. प्राथमिक जांच के अनुसार तेंदुए के सिर में गोली मार कर हत्या की गयी है. खाल में पाये छिद्र से किसी रायफल से गोली चलाये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस तेंदुए की हत्या नेपाल के जंगल में की गयी है. वन विभाग ने आरोपियों को वन्यप्राण संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा 9, 39, 50 और 51 के तहत चालान किया है.
उत्तर बंगाल वन विभाग के टास्क फोर्स प्रमुख संजय दत्त ने बताया कि डीएफओ एन उमा रानी के निर्देशन में पूरे अभियान को अंजाम दिया गया है. तेंदुए की खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी नेपाल के निवासी हैं. दोनों को शनिवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है. मामले की तह तक जाने के लिए नेपाल व बांग्लादेश प्रशासन से भी संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें