Advertisement
सिलीगुड़ी : मिरिकवासियों से किया वादा पूरा करेंगी सीएम, महकमा अस्पताल का मिलेगा दर्जा
सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिरिक वासियों को दिया वादा पूरा कर रही है. मिरिक के ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को महकमा अस्पताल में बदला जा रहा है. 30 बेडो वाले ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को पूरे 100 बेड वाला महकमा अस्पताल बनाया जा रहा है. अगामी नये वर्ष की शुरूआत में अस्पताल […]
सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिरिक वासियों को दिया वादा पूरा कर रही है. मिरिक के ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को महकमा अस्पताल में बदला जा रहा है. 30 बेडो वाले ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को पूरे 100 बेड वाला महकमा अस्पताल बनाया जा रहा है.
अगामी नये वर्ष की शुरूआत में अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. अस्पताल में आपातकाल सहित आवश्यक सभी विभागों को रखा गया है. इसके साथ ही ब्लक बैंक की भी व्यवस्था रहेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिरिक के ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के पीछे पर्याप्त स्थान है. उसी में महकमा अस्पताल बनाया जायेगा. तीन व चार मंजिली दो इमारतें बनेगी.
जिसमें मेल सर्जिकल, फीमेल सर्जिकल, प्रसूति व पेडियाट्रिक सहित कई विभागों को शामिल किया जा रहा है. नयी इमारत में ओपीडी के विभागों को भी बढ़ाया जायेगा.
साथ ही इसमें एक ब्लड बैंक की भी व्यस्था रहेगी. जिला मुख्य स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रलय आचार्य ने बताया कि मिरिक निवासियों की समस्या को ध्यान में रखकर ही ब्लॉक अस्पताल को अपग्रेड कर महकमा अस्पताल में परिणत किया जा रहा है.
मिरिक में 100 बेड वाला अस्पताल बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. योजना को अनुमोदन मिलते ही टेंडर प्रक्रिया से अस्पातल का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. डीपीआर का काम पूरा होने पर अनुमोदन के लिए स्वास्थ भवन को भेज दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि पहाड़ों के बीच मिरिक निवासियों को हर प्रकार की चिकित्सा परिसेवा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में नहीं मिलती है.
जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मिरिक में आयोजित एक जनसभा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महकमा अस्पताल का वादा मिरिक वासियों से किया था. फिलहाल यहां 30 बेडो वाला ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र है. जहां 5 डॉक्टर व नर्स और स्वास्थ कर्मचारी मिलाकर कुल 15 स्टाफ हैं.
100 बेड वाले अस्पताल के लिए डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ कर्मचारी की भी आवश्यकता बढ़ेगी. जिला मुख्य स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रलय आचार्य ने बताया 100 बेड वाले अस्पताल के लिए आवश्यक डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए स्वास्थ विभाग से आवेदन कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement