Advertisement
जलपाईगुड़ी : सर्किट बेंच चालू करने का मामला गरमाया, अस्थायी भवन के सामने मंत्री ने दिया धरना
जलपाईगुड़ी : पर्यटन मंत्री गौतम देव ने जलपाईगुड़ी में हाईकोर्ट के सर्किट बेंच चालू करने की मांग को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. उन्होंने सोमवार को जलपाईगुड़ी स्टेशन रोड स्थित सर्किट बेंच के अस्थायी बिल्डिंग के सामने तृणमूल लीगल सेल की ओर से आयोजित धरना मंच से ये बातें कही. तृणमूल […]
जलपाईगुड़ी : पर्यटन मंत्री गौतम देव ने जलपाईगुड़ी में हाईकोर्ट के सर्किट बेंच चालू करने की मांग को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. उन्होंने सोमवार को जलपाईगुड़ी स्टेशन रोड स्थित सर्किट बेंच के अस्थायी बिल्डिंग के सामने तृणमूल लीगल सेल की ओर से आयोजित धरना मंच से ये बातें कही. तृणमूल जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि सर्किट बेंच चालू क्यों नहीं किया जा रहा है. उत्तर बंगाल में भाजपा नेताओं का घेराव कर जबाव मांगा जायेगा.
मंत्री गौतम देव ने कहा कि जलपाईगुड़ी में हाइकोर्ट के सर्किट बेंच के अस्थायी भवन का निर्माण कार्य राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है. राज्य सरकार की ओर से राजबाड़ी पाड़ा में स्थायी भवन के लिए 40 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर 372 करोड़ रुपए का टेंडर बुलाया गया है. कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य की अगुवाई में आठ सदस्यों की टीम ने जून-जुलाई महीने में कई बार इस भवन का जायजा भी लिया.
हाइकोर्ट के फुल बेंच ने सितंबर में ही सर्किट बेंच चालू करने का फैसला किया था. लेकिन राष्ट्रपति के अनुमति के नाम पर केंद्र सरकार मामले को लटका रही है. पिछले छह दिसंबर से तृणमूल के लीगल सेल की पहल पर जलपाईगुड़ी में सर्किट बेंच के निर्माणाधीन भवन के सामने धरना दिया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि जल्द ही दिल्ली में जाकर धरना दिया जायेगा. सोमवार को सर्किट हाउस में तृणमूल के लिगल सेल के अधिवक्ता के साथ सर्किट बेंच को लेकर बैठक की गयी.
मामले पर भाजपा के उत्तर बंगाल संयोजक रथींद्रनाथ बोस ने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्किट बेंच चालू करना केंद्र सरकार का मुद्दा है. मुख्यमंत्री इसको चालू करने का फैसला नहीं कर सकती है. राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए भाजपा के जलपाईगुड़ी एवं केंद्र के नेता कानून मंत्रालय के साथ संपर्क में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement