Advertisement
सिलीगुड़ी : आज सिलीगुड़ी आएंगे अहलूवालिया
सिलीगुड़ी : केंद्रीय मंत्री तथा दार्जिलिंग से भाजपा सांसद एसएस आहलूवालिया एक बार फिर से सिलीगुड़ी दौरे पर आ रहे हैं . हालांकि इस बार भी वह दार्जिलिंग नहीं जा रहे हैं. सरकारी विज्ञप्ति द्वारा मिली जानकारी के अनुसार श्री अहलूवालिया कल बृहस्पतिवार को दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीधे सिलीगुड़ी अपने आवास […]
सिलीगुड़ी : केंद्रीय मंत्री तथा दार्जिलिंग से भाजपा सांसद एसएस आहलूवालिया एक बार फिर से सिलीगुड़ी दौरे पर आ रहे हैं . हालांकि इस बार भी वह दार्जिलिंग नहीं जा रहे हैं. सरकारी विज्ञप्ति द्वारा मिली जानकारी के अनुसार श्री अहलूवालिया कल बृहस्पतिवार को दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीधे सिलीगुड़ी अपने आवास आएंगे.
कल श्री अहलूवालिया का कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है.वह मुख्य रूप से कूचबिहार से शुरू भाजपा की गणमंत्र बचाओ रथयात्रा में शामिल होने आ रहे हैं. श्री अहलूवालिया के प्रथम निजी सहायक मुकेश कुमार ने केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की जो जानकारी मीडिया को दी है उसके अनुसार श्री अहलूवालिया 3 दिनों तक सिलीगुड़ी में रहेंगे. इस दौरान सिलीगुड़ी एवं कूचबिहार में उनके कई कार्यक्रम हैं.
लेकिन वह एक बार फिर से दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र नहीं जा रहे हैं.उनके कार्यक्रम में दार्जिलिंग जाने संबंधी कोई जिक्र नहीं है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल गोरखालैंड आंदोलन के बाद से ही श्री अहलूवालिया दार्जिलिंग नहीं गए हैं. गोजमुमो के वर्तमान प्रमुख विनय तमांग ने श्री अहलूवालिया को दार्जिलिंग आने की चुनौती भी दी है.
पिछले दिनों विनय तमांग ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री के दार्जिलिंग आने पर उनका विरोध किया जाएगा. इस बीच श्री आहलूवालिया का सिलीगुड़ी तथा कूचबिहार जिले में कई कार्यक्रम है. वह 7 तारीख शुक्रवार को सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी होते हुए कूचबिहार जाएंगे. वहां वह गणतंत्र बचाओ रथयात्रा में शामिल होंगे.
भाजपा कूचबिहार से ही गणतंत्र बजाओ रथयात्रा शुरू कर रही है. इसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे. अमित शाह ही इस रथयात्रा को रवाना करेंगे. रथयात्रा रवाना होने के बाद श्री अहलूवालिया उसी दिन शाम तक सिलीगुड़ी लौट आएंगे. उसके अगले दिन शनिवार को सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाके में श्री अहलूवालिया के कई कार्यक्रम हैं.
वह खोरीबाड़ी के भालूगढ़ा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्री अहलूवालिया के उसके अगले दिन नई दिल्ली वापस लौटने की संभावना है. हालांकि यह अभी पूरी तरह से तय नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement