Advertisement
दिनहाटा : भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला, घरों में तोड़फोड़
दिनहाटा : भाजपा के केंद्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय के कूचबिहार प्रवास पर रहते हुए भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला व घरों में तोड़फोड़ की घटनायें हो रही है. मंगलवार रात दिनहाटा-1 ब्लॉक पुटीमारी-1 ग्राम पंचायत अंतर्गत महेशेरहाट जड़ाबाड़ी इलाके में छह भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ व लूटपाट मचाई गयी. घटना में पार्टी की […]
दिनहाटा : भाजपा के केंद्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय के कूचबिहार प्रवास पर रहते हुए भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला व घरों में तोड़फोड़ की घटनायें हो रही है. मंगलवार रात दिनहाटा-1 ब्लॉक पुटीमारी-1 ग्राम पंचायत अंतर्गत महेशेरहाट जड़ाबाड़ी इलाके में छह भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ व लूटपाट मचाई गयी.
घटना में पार्टी की ओर से बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. हालांकि तृणमूल की ओर से आरोपों से इंकार किया गया है.आरोप है कि इलाके के भाजपा कार्यकर्ता जीतेश बर्मन, कबीर अधिकारी, परिमल बर्मन, कनक बर्मन, करूणा मोदक, प्रसेनजीत बर्मन के घरों में तृणमूल समर्थकों ने तोड़फोड़ मचायी. भाजपा के कूचबिहार जिला सचिव सुदेव कर्मकार ने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में तृणमूल ने 34 फीसदी सीटों पर बिना किसी प्रतिद्वंदिता के जीत हासिल की है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सहित अन्य विरोधी दलों को चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने नहीं दिये. तृणमूल राज्य में गणतंत्र को तार-तार कर रही है. इसलिए गणतंत्र की रक्षा के लिए पार्टी की ओर से रथयात्रा निकाली जा रही है. रथयात्रा की तैयारी के तहत भाजपा के झंडा व बैनर लगाते समय कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कार्यकर्ता हमला कर रहे है.
सुदेव कर्मकार ने कहा कि मंगलवार देर रात तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पुटीमारी-1 ग्राम पंचायत इलाके के जड़ाबाड़ी महेशेरहाट इलाके में छह भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ व लूट मचाया गया है. मामले पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
भाजपा कार्यकर्ता के घर पर तोड़फोड़ व लूट के मामले में तृणमूल युवा कूचबिहार जिला महासचिव निशीथ प्रामाणिक ने कहा है कि उनकी पार्टी किसी के गणतांत्रिक आन्दोलन को नहीं रोकती है. लेकिन इलाके में साम्प्रदायिक विवाद के लिए उकसाने वालों का विरोध अवश्य किया जायेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ भाजपा का अंदरुनी विवाद है. मामले पर दिनहाटा एसडीपीओ उमेश जी खंडवाल ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement