Advertisement
सिलीगुड़ी : 16 दिसंबर को सिलीगुड़ी में जनसभा कर सकते हैं प्रधानमंत्री, विस चुनावों में होगी भाजपा की भारी जीत: विजयवर्गीय
सिलीगुड़ी/बागडोगरा : पश्चिम बंगाल में गणतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. इसी कारण भाजपा गणतंत्र बचाओ बंगाल बचाओ का नारा देते हुए रथयात्रा निकाल रही है. यह बातें भाजपा नेता तथा राज्य चुनाव कमेटी के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कही. वह भाजपा नेता मुकुल राय के साथ कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां […]
सिलीगुड़ी/बागडोगरा : पश्चिम बंगाल में गणतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. इसी कारण भाजपा गणतंत्र बचाओ बंगाल बचाओ का नारा देते हुए रथयात्रा निकाल रही है. यह बातें भाजपा नेता तथा राज्य चुनाव कमेटी के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कही. वह भाजपा नेता मुकुल राय के साथ कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे.
यहां से सीधे कूचबिहार के लिए दोनों नेता रवाना हो गए.इससे पहले बागडोगरा एयरपोर्ट पर मुकुल राय तथा कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य सरकार तथा तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अभीतक रथ यात्रा की अनुमति नहीं मिली है. इसी से जाहिर होता है कि इस राज्य में गणतंत्र नाम की कोई चीज ही नहीं है.
राज्य में गणतंत्र की बहाली हो इसी को ध्यान में रखकर भाजपा रथयात्रा निकालेगी. यदि सरकार रथयात्रा की अनुमति नहीं देती है तो यह एक तरह से लोकतंत्र की हत्या होगी. उन्होंने कहा कि रथयात्रा के जरिए आम लोगों को राज्य सरकार की विफलता गिनाई जाएगी. ऐसे रथयात्रा का मुख्य मकसद राज्य में लोकतंत्र की बहाली है.
इसके साथ ही श्री विजयवर्गीय ने आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में भाजपा की एक बार फिर से भारी जीत होगी. दूसरी ओर मुकुल राय ने भी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि भाजपा के पंचायत सदस्यों पर तृणमूल के लोग हमला कर रहे हैं.
माकपा के शासनकाल में ममता बनर्जी ने जिस अत्याचार का विरोध किया था आज वही अत्याचार उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस विरोधियों पर कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लोकप्रियता राज्य में पूरी तरह से खत्म हो गई है. आने वाले चुनाव में राज्य की जनता तृणमूल कांग्रेस को सबक सिखाएगी. उन्होंने आगे कहा कि 7 दिसंबर से रथयात्रा की शुरुआत होगी. इसका उद्घाटन अमित शाह करेंगे.
राज्य में कुल 4 स्थानों से रथयात्रा निकाली जा रही है .सभी यात्रा कोलकाता पहुंचकर खत्म होगी. उस दिन एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे.
इसबीच,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. हांलाकि अभी तिथि की घोषणा नहीं हुयी है. लेकिन भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को सिलीगुड़ी में जनसभा कर सकते हैं.
इस मामले में मुकुल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री 16 तारीख को आ सकते हैं. उनको बुलाने की कोशिश की जा रही है. दूसरी ओर कूचबिहार जाने के क्रम में मुकुल राय तथा कैलाश विजयवर्गीय ने सिलीगुड़ी के निकट कावाखाली मैदान का जायजा लिया. यहीं प्रधानमंत्री की जनसभा करायी जा सकती है. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी तथा अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement