Advertisement
जलपाईगुड़ी : तृणमूल समर्थकों ने मुकुल राय को दिखाया काला झंडा : कहा- गो बैक
जलपाईगुड़ी : मंगलवार दोपहर को जलपाईगुड़ी जिला भाजपा कार्यालय आने के दौरान मुकुल राय को तृणमूल छात्र परिषद के विरोध का सामना करना पड़ा. तृणमूल छात्र परिषद के छात्र-छात्राओं ने मुकुल राय गो बैक के नारे का साथ उन्हें काला झंडा भी दिखाया. मंगलवार दोपहर 1 बजे अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मुकुल राय दलीय बैठक […]
जलपाईगुड़ी : मंगलवार दोपहर को जलपाईगुड़ी जिला भाजपा कार्यालय आने के दौरान मुकुल राय को तृणमूल छात्र परिषद के विरोध का सामना करना पड़ा. तृणमूल छात्र परिषद के छात्र-छात्राओं ने मुकुल राय गो बैक के नारे का साथ उन्हें काला झंडा भी दिखाया. मंगलवार दोपहर 1 बजे अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मुकुल राय दलीय बैठक में शामिल होने जलपाईगुड़ी मर्चेंट रोड जिला कार्यालय पहुंचे.
इस दौरान टीएमसीपी जिला अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा की अगुवाई में मुकुल राय गो बैक का नारा लगाया गया. हालांकि मुकुल राय बिना किसी बाधा के कार्यालय में प्रवेश कर गये. वापसी में फिर से टीएमसीपी समर्थकों ने नारा लगाया. मुकुल राय ने जलपाईगुड़ी बार एसोसिएशन की बैठक में घोषणा किया कि सात दिसंबर को अमित शाह या 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जिले में सभा करेंगे. सभा में जलपाईगुड़ी में कोलकाता हाइकोर्ट के सर्किट बेंच चालू करने संबंधी घोषणा करेंगे.
सिलीगुड़ी से सड़क मार्ग से जलपाईगुड़ी पहुंचे मुकुल राय यहां एक भवन में पहुंचे, जहां से जिला कार्यालय के लिये रवाना हो गये. मुकुल राय लगभग 40 मिनट तक दलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत किया. उन्होंने कहा कि कोई बाहरी लोग अगर आपके घर में झमेला करें तो उसे शरारती तत्व कहते हैं. ये सभी तृणमूल आश्रित शरारती तत्व हैं.
तृणमूल के पैरो तले जमीन खिसक रही है. इसलिए वे लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल के अनेक नेता-मंत्री उनके संपर्क में हैं. लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल में बड़ी दरार पड़ने वाली है. उन्होंने हाईकोर्ट के सर्किट बेंच को चालू करने के मामले में कहा कि यह केंद्र का मामला है. इसके लिए मुख्यमंत्री तिथि की घोषणा नहीं कर सकती है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में 7 या 16 दिसंबर को खुशखबरी मिल जायेगी. बालापाड़ा में दलीय कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने मुकुल राय के हाथों से भाजपा का झंडा थामा. टीएमसीपी जिला अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा ने कहा कि मुकुल राय राज्य के विभिन्न जिलों में गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए उन्हें काला झंडा दिखाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement