Advertisement
रायगंज : कुलिक पक्षी निवास में नहीं मना पाएंगे पिकनिक, वन विभाग ने लगाया प्रतिबंध
रायगंज : रंग-विरंगे प्रवासी पक्षियों के अभयारण्य कुलिक पक्षी निवास इन दिनों कुछ अलग कारणों से चर्चा में है. इस पक्षी निवास के संरक्षित क्षेत्र से बाहर बने पिकनिक स्पॉट को भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. वैसे तो एक दशक पूर्व प्रवासी पक्षियों के हित में कुलिक पक्षी निवास परिसर […]
रायगंज : रंग-विरंगे प्रवासी पक्षियों के अभयारण्य कुलिक पक्षी निवास इन दिनों कुछ अलग कारणों से चर्चा में है. इस पक्षी निवास के संरक्षित क्षेत्र से बाहर बने पिकनिक स्पॉट को भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. वैसे तो एक दशक पूर्व प्रवासी पक्षियों के हित में कुलिक पक्षी निवास परिसर में पिकनिक मनाने पर रोक लगा दी गई थी.
लेकिन प्रकृति प्रेमियों की सुविधा के लिहाज से पक्षी निवास के संरक्षित क्षेत्र के बाहर वन विभाग ने पिकनिक स्पॉट व्यवस्थित रुप से तैयार किया गया. हालांकि वहां भी लोगों ने न्यूनतम सफाई और पर्यावरण संतुलन का ख्याल नहीं रखा. जिसके चलते वन विभाग को इसे भी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया.
उल्लेखनीय है कि रायगंज के निकट कुलिक पक्षी निवास अपने रंग-विरंगे प्रवासी पक्षियों के लिए प्रकृति प्रेमियों में आकर्षण का केन्द्र रहा है. यहां पर्यटकों के अलावा पक्षियों का अध्ययन करने वाली टीमें और शोधकर्ता आते रहे हैं. इन पक्षियों के उन्मुक्त विचरण के लिए एक दशक पहले कुलिक पक्षी निवास में पिकनिक पर रोक लगा दी गई थी.
वहां साउंड बॉक्स लगाकर संगीत बजाने पर पूरी तरह से रोक है. हालांकि पास के पिकनिक स्पॉट को चालू करने के समय वन विभाग की तरफ से कूड़ेदान लगाये गये थे. इसके अलावा पिकनिक मनाने के लिए आने वाले लोगों से वहां साउंड बॉक्स नहीं बजाने का अनुरोध किया गया था. लेकिन पिछले पांच साल में देखा गया कि इस अभियान का कोई असर नहीं पड़ रहा है.
हर साल पिकनिक मनाने के जोश में लोग वहां ध्वनि प्रदूषण के साथ जहां-तहां प्लास्टिक का कचरा फेंक रहे थे. इसका बुरा असर वहां के पर्यावरण और पक्षियों पर पड़ रहा था. इसी के मद्देनजर वन विभाग ने पिकनिक स्पॉट को भी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है. वन विभाग के रायगंज डिवीजन के अधिकारी दीपर्ण दत्त ने बताया कि पिकनिक के मौसम में लगातार प्रचार अभियान चलाया गया.
लेकिन उसके बावजूद पिकनिक स्पॉट में जहां-तहां कचरा और शराब की बोतलें जमा हो जाती थीं. इसीलिए इस क्षेत्र को पिकनिक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. सूत्र के अनुसार वर्ष 2008 में वन विभाग ने कुलिक पक्षी निवास में पिकनिक मनाने पर रोक लगा दी थी. वहीं 2010 में पक्षी निवास के असंरक्षित इलाके की 25 बीघा जमीन में वन विभाग ने पेयजल, शौचालय और कूड़ेदान की व्यवस्था की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement