14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय स्कूल से भागे तीन छात्र, अपहरण के एंगल को भी खंगाला जा रहा है

सिलीगुड़ी : एक आवासीय स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बता करर बारहवीं कक्षा के तीन छात्र फरार हो गये हैं. सनसनीखेज यह घटना सिलीगुड़ी से सटे रानीडांगा स्थित अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल में घटी है. स्कूल प्रबंधन ने फौरन बागडोगरा थाना पुलिस को इत्तला कर शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही विद्यार्थियों के […]

सिलीगुड़ी : एक आवासीय स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बता करर बारहवीं कक्षा के तीन छात्र फरार हो गये हैं. सनसनीखेज यह घटना सिलीगुड़ी से सटे रानीडांगा स्थित अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल में घटी है. स्कूल प्रबंधन ने फौरन बागडोगरा थाना पुलिस को इत्तला कर शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही विद्यार्थियों के परिवार से भी संपर्क किया है.
पुलिस भी तीनों विद्यार्थियों को ढूंढ़ निकालने का भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है. लापता विद्यार्थियों की उम्र 18 वर्ष के आसपास होने से पुलिस अपहरण की दिशा को भी टटोल रही है.
जानकारी के मुताबिक लापता हुए विद्यार्थियों के नाम इंद्रनील घोष (17), रूद्रनील सरकार (17) व तनुज सिंह (18) हैं. लापता छात्रों में इंद्रनील पड़ोसी राज्य बिहार के किशनगंज का निवासी है. वहीं तनुज सिंह उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर का और रूद्रनील सिंह सिलीगुड़ी से सटे विधान नगर के शांतिपाड़ा इलाके का रहने वाला है. ये तीनों आपस में मित्र हैं.
ये सभी पिछले कई वर्षों से इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. ये तीनों बारहवीं में विज्ञान विभाग के छात्र हैं. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि स्कूल के बाद बच्चे मैदान में खेल रहे थे. इसके बाद अपने कमरे में जाकर इन लोगों ने कपड़े बदले और मेस में नाश्ता किया. इसके बाद शाम के करीब साढ़े पांच बजे से ये तीनों स्कूल परिसर में नहीं दिखे.
सुरक्षा कर्मी व स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के बाद भी तीनों छात्र कैसे लापता हुए इसकी भनक किसी को नहीं लगी. स्कूल प्रबंधन ने पीछे के रास्ते से तीनों के फरार होने की संभावना जतायी है.
इधर, बागडोगरा थाना पुलिस तीनों छात्रों की तलाश में जुटी हुयी है. स्वेच्छा से फरार होने के साथ-साथ पुलिस अपहरण की दिशा को भी टटोल रही है. पुलिस ने लापता हुए तीनों छात्रों के परिवार से भी संपर्क किया है. लेकिन अपहरण की दिशा में कोई तथ्य सामने नहीं आया है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर तरूण हलदार ने बताया कि छात्रों की तलाश जारी है. दूसरी तरफ स्कूल के निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि पहले कभी इस तरह की घटना नहीं घटी है. 250 से अधिक विद्यार्थी स्कूल होस्टल में रहते हैं. विद्यार्थियों पर निगरानी के लिए पूरे परिसर को सीसीटीवी में कैद करने के साथ सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं.
उन्होंने आगे बताया कि तीनों बच्चे होस्टल नहीं रहने की जिद कर रहे थे. इसके अतिरिक्त सोमवार से परीक्षा भी शुरू हो रही है. जबकि परिवार की ओर से बेहतर प्रदर्शन का दबाव तो रहता ही है. शायद इन्हीं वजह से तीनों स्कूल से फरार हुए हैं. इन तीनों के शिवमंदिर इलाके में होने की एक छिटपुट जानकारी हाथ लगी है. प्राप्त जानकारी पुलिस के साथ भी साझा किया गया है. जल्द ही तीनों छात्रों को ढूंढ़ निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें