Advertisement
एक सप्ताह बाद भी एक्सरे मशीन खराब
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से खराब एक्सरे मशीन की मरम्मत नहीं करायी गयी है. पिछले दिनों प्रभात खबर में इस खबर के छपने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर मशीन ठीक कराने का दावा किया था,लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुयी है.एक्सरे खराब होने […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से खराब एक्सरे मशीन की मरम्मत नहीं करायी गयी है. पिछले दिनों प्रभात खबर में इस खबर के छपने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर मशीन ठीक कराने का दावा किया था,लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुयी है.एक्सरे खराब होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब है.
पता चला है कि चूहे बार -बार एक्सरे मशीन के तार काट देते हैं. इसके चलते वहां एक्सरे कराने आ रहे मरीजों को असुविधा हो रही है. रोगियों को बाहर से ज्यादा पैसा खर्च कर एक्सरे करवाना पड़ रहा है. मंगलवार प्रभात खबर में इस समाचार को प्रकाशित किया गया. उस दौरान अस्पताल अधीक्षक ने दो-एक दिनों के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था. इसके अलावे समस्या के स्थायी समाधान के अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल के लिए टेंडर निकालने की बात कही थी.
खबर प्रकाशित होने के बाद दूसरे दिन एक्सरे युनिट के बाहर एक नोटिस चिपका दी गयी और 22 तारीख तक समस्या के समाधान की बात कही गयी. लेकिन अभी भी अस्पताल में समस्या जस की तस बनी है. शुक्रवार को दोबारा से एक्सरे युनिट के बाहर एक नोटिस देखा गया. जहां 26 तारीख तक समस्या के समाधन की बात कही गई है. वहां एक्सरे करवाने आये लोग भी नोटिस पढ़कर अस्पताल के रवैये पर गुस्सा जता रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement