सिलीगुड़ी : इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सलल्लाह वसल्लम का 1447 वां जन्मदिन मंगलवार की रात 12 बजे से मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पूरे शिद्दत, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाना शुरु कर दिया. अल्लाह के पहले और अंतिम नवी (दूत) हजरत साहब के शान में घर-घर में कसीदा (पाठ) पढ़ा गया. साथ ही तिलावत-ए-कुरान भी पढ़ी गयी.
हजरत साहब के जन्मदिन का जश्न ईद मिलाद-उल-नबी के तौर पर बुधवार को भी पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये मनाया जायेगा. यह कहना है ऑल इंडिया कौमी एकता के उत्तर बंगाल इकाई के महासचिव सरताज हुसैन का.
उन्होंने बताया कि इस्लामिक कलैंडर के अनुसार हजरत साहब का जन्म आज ही के दिन 1447 वर्ष पहले मदिना में हुआ था. इंसानों को सत्य पथ पर चलने, एक-दूसरे से प्रेम करने, जात-पात मिटाने, अहिंसा का मार्ग दिखाने जैसे सद्कार्य हेतु ही अल्लाह ने अपने नवी के रुप में हजरत साहब को धरती पर भेजा था. सरताज का कहना है कि हजरत साहब केवल एक देश, एक जाति, एक धर्म के नहीं बल्कि सारे जहां के लिए नवी थे.
उनके सामने छोटा-बड़ा, जाति-धर्म कुछ भी मायने नहीं रखता. सरताज साहब ने बताया कि अल्लाह के नवी का जन्मदिन के उपलक्ष पर उनके अनुयायी अपने घरों, गली-मुहल्लों की साफ-सफाई करके चकाचक करते हैं. साथ ही मस्जिदों को भी चकाचौंध किया जाता है. हजरत साहब के स्वागत और उनके शान में उनके अनुयायियों द्वारा कसीदा व तिलावत-ए-कुराण पाठ करने परंपरा है. साथ ही नमाज अदा के साथ विश्व में अमन-चैन और मुल्क की तरक्की की दुआ की गयी.
जुलूस-ए-मुहम्मदी आज
हजरत साहब के जन्मदिन का जश्न के तौर पर ईद मिलाद-उल-नबी पर्व सिलीगुड़ी में बुधवार को भी मनाया जायेगा. इस मौके पर सिलीगुड़ी में मुस्लिम धर्मावलंबियों की संगठन अंजुमन खिदमत-ए-खल्क के बैनर तले जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाली जायेगी. यह रंगारंग और विशाल जुलूस खालपाड़ा के समसिया मदरसा हाई स्कूल कैंपस से शुरु होगी जो विवेकानंद रोड, झंकार मोड़, बर्दमान रोड, एयरव्यू रोड, हिलकार्ट रोड होते हुए वेनस मोड़ स्थित सिलीगुड़ी जामा मस्जिद के सामने पहुंचकर प्रार्थना सभा में तब्दील हो जायेगी.
इस दौरान हजरत साहब के अनुयायी धर्म गुरुओं के सान्निध्य में देश-दुनिया में अमन-चैन व मुल्क की तरक्की की अल्लाह ताला से दुआ भी करेंगे. संगठन के सचिव फिरोज अहमद खान के बताया कि जामा मस्जिद के सामने रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा. साथ ही सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में मरीजों के बीच फल व मिठाईयां भी वितरित की जायेगी.
दूसरी ओर झंकार मोड़ पर सुफी मलंग शाह बाबा दरगाह कमेटी की ओर से सेवा शिविर भी लगाया जायेगा. शिविर के जरिये जुलूस-ए-मुहम्मदी में शिरकत करनेवाले हजरत साहब के अनुयायियों के बीच शरबत-पानी व अन्य खाद्य-सामग्रियों का वितरण किया जायेगा.
