Advertisement
नहीं होने देंगे मंदिर-मस्जिद की लड़ाई : अभिजीत
कूचबिहार : जिले में मंदिर-मस्जिद की लड़ाई नहीं होने देंगे. भाजपा की रथयात्रा सांप्रदायिक भावना भड़काने के मकसद से निकाली जा रही है. लेकिन तृणमूल युवा इसे कभी सफल नहीं होने देगा. रविवार को कूचबिहार तृणमूल युवा के प्रमुख नेता अभिजित दे भौमिक ने प्रेस वार्ता के जरिये उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी […]
कूचबिहार : जिले में मंदिर-मस्जिद की लड़ाई नहीं होने देंगे. भाजपा की रथयात्रा सांप्रदायिक भावना भड़काने के मकसद से निकाली जा रही है. लेकिन तृणमूल युवा इसे कभी सफल नहीं होने देगा. रविवार को कूचबिहार तृणमूल युवा के प्रमुख नेता अभिजित दे भौमिक ने प्रेस वार्ता के जरिये उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी 7 दिसंबर से भाजपा की रथयात्रा कूचबिहार से होकर गुजरने वाली है. उसमें अमित शाह भी रहेंगे. लेकिन हम लोग रथयात्रा को हर हाल में रोकेंगे.
रावण के इस रथ को हम नहीं चलने देंगे. रथयात्रा को रोकने के लिये दो लाख से अधिक युवा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा किया जायेगा. उसमें पुरोहित से लेकर मौलवी तक रहेंगे. कूचबिहार के सभी विधायकों और मंत्रियों को उस जमावड़े में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है. युवा संगठन ने युवा तृणमूल के जिलाध्यक्ष और सांसद पार्थ प्रतिम राय के निर्देश और दलीय जिलाध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष की प्रेरणा से यह कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है.
अभिजित दे ने बताया कि भाजपा और आरएसएस नेतृत्व ने अपने सदस्यों को हथियारों के साथ रथयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है. लेकिन हम लोग अपना खून देकर भी इस यात्रा को निकलने नहीं देंगे. यह लड़ाई सड़क पर होगी. उधर, भाजपा की जिलाध्यक्ष मालती राभा ने पलटवार करते हुए चुनौती दे डाली है. उन्होंने कहा कि रथ का चक्का चलेगा. इसे कोई नहीं रोक सकेगा. इस बारे में कौन क्या कह रहा है उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. रोकने के लिये आने पर उस समय देखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement